हैदराबाद : तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने ऐसी साड़ी बनाई है, जिसे छोटे से माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता (saree that fits in a match box) है. इस साड़ी को राज्य के मंत्रियों के टी रामाराव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेल्ली दयाकर राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने वाले इस बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के निवासी हैं. विजय ने अपनी साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की. विजय ने बताया कि उसे इस तरह की एक साड़ी तैयार करने में करीब छह दिन लगते हैं, लेकिन यदि मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो इसे केवल दो दिन में ही तैयार किया जा सकता है. आप इसे तस्वीरों में देख सकते हैं.
विजय ने साड़ी की कीमत 12000 रुपये बताई है. उसका कहना है कि मशीन की मदद से वह इसे 8000 रुपये में तैयार कर सकता है.
ये भी पढ़ें : लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही कमलापुर बुनकरों की हथकरघा जींस