ETV Bharat / bharat

Horoscope Weekly : जानिए अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल - weekly horoscope 7 may to 13 may

मेष- राशि सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा डिसीजन न लें. वृषभ-विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव से थोड़े परेशान नजर आएंगे. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . Weekly rashifal 7 May to 13 May . Horoscope 7 May 2023 .

Weekly horoscope 7 may 2023 to 13 may Saptahik Rashifal
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : May 7, 2023, 12:06 AM IST

मेष Aries : यह सप्ताह आपके लिए कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त नजर आएंगे. इस कारण सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा डिसीजन न लें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. अपने किसी दोस्त को अपना हमराज और अपना हमदर्द बनाने की कोशिश करेंगे. आपको अपना कोई दोस्त ही पसंद आएगा और आप उसे प्रपोज कर सकते हैं. हालांकि, इस मामले में पूरी सावधानी बरतें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रेम जीवन में यह सप्ताह रोमांस को बढ़ाने वाला साबित होगा. हालांकि विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनाव दिखाई देगा. आप और आपके जीवनसाथी के बीच गरमागरम बहस होने की स्थिति बनेगी, इसलिए सावधान रहें. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह मजबूती देने वाला रहेगा. आपके काम में तेजी आएगी.

बिजनेस करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. वे अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हर प्रयास करेंगे, जो उन्हें आगे काम आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें अभी पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी. आपको यह समझना होगा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता. शेड्यूल बनाकर आगे बढ़ने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई छोटी-मोटी समस्या सामने आ सकती है, लेकिन अगर आप ध्यान रखेंगे और किसी भी समस्या को नजरंदाज नहीं करेंगे तो परेशानी की कोई बात नहीं. यात्रा के लिए सप्ताह के पहले दो दिनों को छोड़कर शेष समय अनुकूल रहेगा. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . rashifal 7 may 2023 .

वृषभ Taurus : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. वैसे, विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव से थोड़े परेशान नजर आएंगे. इसके लिए आपको अपने परिजनों से बात करनी चाहिए. हालांकि, प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खर्च भी करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति पर भी जोर पड़ सकता है. वैसे भी यह सप्ताह खर्चों से भरा रहेगा. अभी आप अपने काम-काज को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे. कुछ नए ऑफर आपके हाथ में आ सकते हैं. अगर आप इन्हें आजमाएंगे तो, आपको अच्छी आय और लाभ हो सकता है. हालांकि, आपके लिए यह डिसीजन लेना बड़ा मुश्किल साबित होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. कुछ नया ऑफर आपके हाथ में आने के योग बनेंगे.

बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ नए लोगों से मिलकर काम को आगे बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिए. विद्यार्थियों की बात करें तो इस समय उन्हें एकाग्रता में कमी की समस्या होगी. ध्यान बनाए रखने के लिए मेडिटेशन करने की जरूरत होगी. आप फोकस करेंगे, तभी आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. हालांकि, अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन Gemini : यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन भी मजबूत होगा. बृहस्पति की कृपा से वैवाहिक जीवन में तनाव खत्म होगा और आपसी समझदारी बढ़ने से आपकी ट्यूनिंग भी बेहतर होगी, जिससे घर का माहौल भी अच्छा हो जाएगा. पारिवारिक जीवन सुख शांति से भरा रहेगा. प्रॉपर्टी की बिक्री से भी लाभ होगा. लव लाइफ के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इसके बीच आप अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज करने का निर्णय ले सकते हैं. आप अपनी खुशी के लिए कुछ बड़ा खर्चा करेंगे. इनकम भी जबरदस्त होगी. आपको लगेगा कि आपकी चारों उंगलियां घी में हैं. नौकरी में स्थिति अच्छी होंगी. आपको अपनी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि की सौगात मिलेगी. आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्टअप होगा. इससे आपको कुछ नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा.

बिजनेस के लिए यह समय बेहद अनुकूल है. आपको ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिलेगा और आपका बिजनेस ग्रो करेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें जमकर मेहनत करनी होगी, तभी बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. हालांकि, तनाव को खुद से दूर रखें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कर्क Cancer : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. कुछ नए सामान जैसे मोबाइल फोन या कपड़े वगैरह खरीदने के योग बनेंगे. लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा. आपकी लव लाइफ में इंटिमेसी बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन बिता रहे लोग अपने जीवनसाथी के बर्ताव से थोड़े परेशान होंगे. जीवनसाथी के क्रोधी स्वभाव की वजह से दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अभी आप पर कोई आरोप भी लगा सकता है, इसलिए सावधान रहें और अपने काम से काम रखें.

बिजनेस के नजरिए से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. अपनी योजनाओं से आपको लाभ होगा. सप्ताह की शुरूआत से ही आप अपना दिमाग चलाना शुरू कर देंगे और अपने काम में किस तरह तरक्की हो इस पर ध्यान देंगे. इस सप्ताह आपका पूरा जोर अपनी आय बढ़ाने पर रहने वाला है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा. पढ़ाई में रुकावटें ज्यादा है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा. ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अच्छा रहेगा.

सिंह Leo : यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला साबित होने वाला है. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में रोमांस का पूरा आनंद लेंगे और अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. परिवार में किसी बुजुर्ग और खास तौर से आपके पिता की सेहत बिगड़ सकती है. माता के लिए आपके मन में प्रेम बढ़ेगा. इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आप कुछ नया निवेश करेंगे, जिसमें आपको उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. सोच समझकर निवेश करने से ही फायदा होगा. हालांकि, अभी आपके खर्चे नियंत्रण में रहेंगे और आय में वृद्धि होगी.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने बॉस के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा है. आप पढ़ाई के साथ-साथ अन्य काम पर भी ध्यान देंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में भी सुधार होगा, लेकिन सिर दर्द या बुखार की स्थिति बन सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

कन्या Virgo : यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा. अपने गृहस्थ जीवन को लेकर अपने परिवार वालों से विचार-विमर्श करेंगे और आगे बढ़ने की जिम्मेदारियों को समझेंगे. लव लाइफ बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में कुछ तनाव महसूस होगा, लेकिन दूसरी तरफ एक लंबे विश्वास की स्थिति भी बनी रहेगी, जिसकी वजह से यह समय आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा. कार्यस्थल पर आपकी किसी से गहरी दोस्ती हो सकती है, जिससे आप निजी संबंधों में भी आगे बढ़ सकते हैं. ऐसे में थोड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि इसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है. इसकी वजह से आपका काम भी प्रभावित हो सकता है.

व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास भी धीमे होंगे. हालांकि, अभी भी आपको अपनी परेशानियों से बाहर आने में थोड़ा समय लगेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई में परेशानी आ सकती है. अभी उनकी संगति भी बिगड़ सकती है, जिसका ध्यान रखना जरूरी होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. वैसे कोई बड़ी समस्या तो नहीं दिखती, लेकिन आपको अपने खानपान में नियमितता बनाए रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सत्ता की शुरुआत अच्छी है.

तुला Libra : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. अगर अब तक आपने अपने रिश्ते में सच्चाई और ईमानदारी बरती है तो अब उन्हें अपने दिल की हर बात कह दें, आपको सफलता मिल सकती है. विवाहित लोग अपने जीवनसाथी को मनाने की कोशिश करेंगे. अपने काम से समय निकालकर जीवनसाथी के साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना होगा. आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

बिजनेस में नया निवेश और कुछ नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने से आपका बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो करेगा. इससे आपको अच्छा लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लग सकता है. शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. लापरवाही के कारण पेट में समस्या हो सकती है. यात्रा के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा.

वृश्चिक Scorpio : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ खर्चे भी होंगे. घर गृहस्थी के कार्यों में काफी समय लगेगा. विवाहित लोग अभी अपना मार्ग भटक सकते हैं और कहीं बाहर खुशी की तलाश कर सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए गलत होगा. किसी से झगड़ा होने की नौबत आ सकती है. किसी को भी पैसा उधार देने से बचें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके मन में अपने काम को पूरा करने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहेगी.

बिजनेस करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा तो रहेगा, लेकिन कई योजनाएं आपका ध्यान खींचेंगी. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. अभी धन प्राप्ति की संभावना भी रहेगी, जो आपको काफी अच्छी स्थिति प्रदान करेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी होगा. ध्यान भटकाव के कारण पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसे नजरंदाज न करें और समय रहते उचित निदान कराएं. यात्रा के लिए सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल है.

धनु Sagittarius : यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आपस में प्रेम और रोमांस रहेगा. इसके बावजूद आपके एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर होने की संभावना बन सकती है. इस तरफ ध्यान देने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपकी बदनामी हो सकती है. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह कमजोर है. कोई भी ऐसी बात न करें, जिसका विपरीत असर आपके रिश्ते पर पड़े. इस सप्ताह को सावधानी से निकल जाने दें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर है. नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होगा.

बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह तनाव भरा रहेगा. पारिवारिक समस्यायों के साथ ही सेहत के कारण आप पढ़ाई से दूर हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. सेहत से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक रहें और जरूरी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

मकर Capricorn : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस होगी. जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपके बीच संबंधों बेहतर होंगे. आप विवाह करने का विचार भी बना सकते हैं. महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होने से मन में हर्ष की भावना रहेगी. कोई रूकी हुई इच्छा भी पूरी होगी. आपको अपनी नौकरी में अच्छा पद प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होगी और आपको आर्थिक तौर पर भी फायदा होगा.

बिजनेस करने वाले लोगों की भी इच्छाएं पूरी होंगी. आपकी बिजनेस डील आपके लिए फायदे का सौदा लेकर आएगी और आपको अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय थोड़ा परेशानीजनक है. पढ़ाई पर कंसंट्रेट करने में समस्या आएगी. इसके लिए आपको मेडिटेशन से फायदा हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. दिनचर्या में भी नियमितता बनाए रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कुंभ Aquarius : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. रिश्ता में बेहतर रहेगा. इसके बावजूद एक-दूसरे के प्रति कुछ कठोरता देखने को मिल सकती है. लव लाइफ के लिए समय काफी रोमांटिक रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ अपनी लव लाइफ एंजॉय करेंगे. अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी. इस सप्ताह आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे. नौकरीपेशा लोगों की बात करें, तो अपने प्रयासों के जरिए वे अपने काम को मजबूत बनाएंगे.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी, जिससे आपको फायदा होगा. विद्यार्थियों की बात करें अभी वे पढ़ाई पर फोकस करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे. इससे उनका चहुंमुखी विकास होगा, जो उनके लिए फायदेमंद रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप जरूरत से ज्यादा मेहनत करेंगे, जिसकी वजह से शारीरिक थकान और कमजोरी हो सकती है. इसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए अपनी सेहत का भी ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे अच्छी है.

मीन Pisces : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा. आपका जीवनसाथी अपनी इच्छाएं आपके सामने रखेगा जिन्हें पूरा करने में आपको खुशी होगी. इससे आपका रिश्ता और भी बेहतर होगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से व्यतीत होगा. हालांकि, आपको अपने रिश्ते की मर्यादा समझने की जरूरत है. कुछ भी ऐसा न कहें, जिससे उनका मन दुखी हो जाए. प्रिय को खुश रखेंगे तो आप भी खुश रहेंगे. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिससे मन में खुशी होगी. आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.

आप बिजनेस में नए रिस्क लेंगे और कुछ नया करने की सोचेंगे. बिजनेस में गति मिलेगी और आपकी आय में भी वृद्धि होगी. खर्चे कम होंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. काम में दोस्तों का साथ मिलेगा. कुछ नए लोगों से से जान पहचान बढ़ेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा, जिससे उन्हें सफलता भी मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण आप इस समय को पूरी तरह से एंजॉय कर पाएंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . horoscope weekly 7 may to 13 may . Horoscope 7 may 2023 .

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ


मेष Aries : यह सप्ताह आपके लिए कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त नजर आएंगे. इस कारण सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा डिसीजन न लें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. अपने किसी दोस्त को अपना हमराज और अपना हमदर्द बनाने की कोशिश करेंगे. आपको अपना कोई दोस्त ही पसंद आएगा और आप उसे प्रपोज कर सकते हैं. हालांकि, इस मामले में पूरी सावधानी बरतें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रेम जीवन में यह सप्ताह रोमांस को बढ़ाने वाला साबित होगा. हालांकि विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनाव दिखाई देगा. आप और आपके जीवनसाथी के बीच गरमागरम बहस होने की स्थिति बनेगी, इसलिए सावधान रहें. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह मजबूती देने वाला रहेगा. आपके काम में तेजी आएगी.

बिजनेस करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. वे अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हर प्रयास करेंगे, जो उन्हें आगे काम आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें अभी पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी. आपको यह समझना होगा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता. शेड्यूल बनाकर आगे बढ़ने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई छोटी-मोटी समस्या सामने आ सकती है, लेकिन अगर आप ध्यान रखेंगे और किसी भी समस्या को नजरंदाज नहीं करेंगे तो परेशानी की कोई बात नहीं. यात्रा के लिए सप्ताह के पहले दो दिनों को छोड़कर शेष समय अनुकूल रहेगा. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . rashifal 7 may 2023 .

वृषभ Taurus : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. वैसे, विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव से थोड़े परेशान नजर आएंगे. इसके लिए आपको अपने परिजनों से बात करनी चाहिए. हालांकि, प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खर्च भी करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति पर भी जोर पड़ सकता है. वैसे भी यह सप्ताह खर्चों से भरा रहेगा. अभी आप अपने काम-काज को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे. कुछ नए ऑफर आपके हाथ में आ सकते हैं. अगर आप इन्हें आजमाएंगे तो, आपको अच्छी आय और लाभ हो सकता है. हालांकि, आपके लिए यह डिसीजन लेना बड़ा मुश्किल साबित होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. कुछ नया ऑफर आपके हाथ में आने के योग बनेंगे.

बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ नए लोगों से मिलकर काम को आगे बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिए. विद्यार्थियों की बात करें तो इस समय उन्हें एकाग्रता में कमी की समस्या होगी. ध्यान बनाए रखने के लिए मेडिटेशन करने की जरूरत होगी. आप फोकस करेंगे, तभी आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. हालांकि, अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन Gemini : यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन भी मजबूत होगा. बृहस्पति की कृपा से वैवाहिक जीवन में तनाव खत्म होगा और आपसी समझदारी बढ़ने से आपकी ट्यूनिंग भी बेहतर होगी, जिससे घर का माहौल भी अच्छा हो जाएगा. पारिवारिक जीवन सुख शांति से भरा रहेगा. प्रॉपर्टी की बिक्री से भी लाभ होगा. लव लाइफ के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इसके बीच आप अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज करने का निर्णय ले सकते हैं. आप अपनी खुशी के लिए कुछ बड़ा खर्चा करेंगे. इनकम भी जबरदस्त होगी. आपको लगेगा कि आपकी चारों उंगलियां घी में हैं. नौकरी में स्थिति अच्छी होंगी. आपको अपनी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि की सौगात मिलेगी. आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्टअप होगा. इससे आपको कुछ नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा.

बिजनेस के लिए यह समय बेहद अनुकूल है. आपको ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिलेगा और आपका बिजनेस ग्रो करेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें जमकर मेहनत करनी होगी, तभी बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. हालांकि, तनाव को खुद से दूर रखें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कर्क Cancer : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि, पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. कुछ नए सामान जैसे मोबाइल फोन या कपड़े वगैरह खरीदने के योग बनेंगे. लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा. आपकी लव लाइफ में इंटिमेसी बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन बिता रहे लोग अपने जीवनसाथी के बर्ताव से थोड़े परेशान होंगे. जीवनसाथी के क्रोधी स्वभाव की वजह से दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अभी आप पर कोई आरोप भी लगा सकता है, इसलिए सावधान रहें और अपने काम से काम रखें.

बिजनेस के नजरिए से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. अपनी योजनाओं से आपको लाभ होगा. सप्ताह की शुरूआत से ही आप अपना दिमाग चलाना शुरू कर देंगे और अपने काम में किस तरह तरक्की हो इस पर ध्यान देंगे. इस सप्ताह आपका पूरा जोर अपनी आय बढ़ाने पर रहने वाला है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा. पढ़ाई में रुकावटें ज्यादा है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा. ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा पेट संबंधी परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अच्छा रहेगा.

सिंह Leo : यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला साबित होने वाला है. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में रोमांस का पूरा आनंद लेंगे और अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. परिवार में किसी बुजुर्ग और खास तौर से आपके पिता की सेहत बिगड़ सकती है. माता के लिए आपके मन में प्रेम बढ़ेगा. इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आप कुछ नया निवेश करेंगे, जिसमें आपको उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. सोच समझकर निवेश करने से ही फायदा होगा. हालांकि, अभी आपके खर्चे नियंत्रण में रहेंगे और आय में वृद्धि होगी.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने बॉस के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा है. आप पढ़ाई के साथ-साथ अन्य काम पर भी ध्यान देंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में भी सुधार होगा, लेकिन सिर दर्द या बुखार की स्थिति बन सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

कन्या Virgo : यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा. अपने गृहस्थ जीवन को लेकर अपने परिवार वालों से विचार-विमर्श करेंगे और आगे बढ़ने की जिम्मेदारियों को समझेंगे. लव लाइफ बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में कुछ तनाव महसूस होगा, लेकिन दूसरी तरफ एक लंबे विश्वास की स्थिति भी बनी रहेगी, जिसकी वजह से यह समय आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा. कार्यस्थल पर आपकी किसी से गहरी दोस्ती हो सकती है, जिससे आप निजी संबंधों में भी आगे बढ़ सकते हैं. ऐसे में थोड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि इसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है. इसकी वजह से आपका काम भी प्रभावित हो सकता है.

व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास भी धीमे होंगे. हालांकि, अभी भी आपको अपनी परेशानियों से बाहर आने में थोड़ा समय लगेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई में परेशानी आ सकती है. अभी उनकी संगति भी बिगड़ सकती है, जिसका ध्यान रखना जरूरी होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. वैसे कोई बड़ी समस्या तो नहीं दिखती, लेकिन आपको अपने खानपान में नियमितता बनाए रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सत्ता की शुरुआत अच्छी है.

तुला Libra : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. अगर अब तक आपने अपने रिश्ते में सच्चाई और ईमानदारी बरती है तो अब उन्हें अपने दिल की हर बात कह दें, आपको सफलता मिल सकती है. विवाहित लोग अपने जीवनसाथी को मनाने की कोशिश करेंगे. अपने काम से समय निकालकर जीवनसाथी के साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना होगा. आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

बिजनेस में नया निवेश और कुछ नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने से आपका बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो करेगा. इससे आपको अच्छा लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लग सकता है. शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. लापरवाही के कारण पेट में समस्या हो सकती है. यात्रा के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा.

वृश्चिक Scorpio : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ खर्चे भी होंगे. घर गृहस्थी के कार्यों में काफी समय लगेगा. विवाहित लोग अभी अपना मार्ग भटक सकते हैं और कहीं बाहर खुशी की तलाश कर सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए गलत होगा. किसी से झगड़ा होने की नौबत आ सकती है. किसी को भी पैसा उधार देने से बचें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके मन में अपने काम को पूरा करने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहेगी.

बिजनेस करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा तो रहेगा, लेकिन कई योजनाएं आपका ध्यान खींचेंगी. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. अभी धन प्राप्ति की संभावना भी रहेगी, जो आपको काफी अच्छी स्थिति प्रदान करेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी होगा. ध्यान भटकाव के कारण पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसे नजरंदाज न करें और समय रहते उचित निदान कराएं. यात्रा के लिए सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल है.

धनु Sagittarius : यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आपस में प्रेम और रोमांस रहेगा. इसके बावजूद आपके एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर होने की संभावना बन सकती है. इस तरफ ध्यान देने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपकी बदनामी हो सकती है. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह कमजोर है. कोई भी ऐसी बात न करें, जिसका विपरीत असर आपके रिश्ते पर पड़े. इस सप्ताह को सावधानी से निकल जाने दें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर है. नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होगा.

बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह तनाव भरा रहेगा. पारिवारिक समस्यायों के साथ ही सेहत के कारण आप पढ़ाई से दूर हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. सेहत से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक रहें और जरूरी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

मकर Capricorn : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस होगी. जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपके बीच संबंधों बेहतर होंगे. आप विवाह करने का विचार भी बना सकते हैं. महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होने से मन में हर्ष की भावना रहेगी. कोई रूकी हुई इच्छा भी पूरी होगी. आपको अपनी नौकरी में अच्छा पद प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी सैलरी में भी वृद्धि होगी और आपको आर्थिक तौर पर भी फायदा होगा.

बिजनेस करने वाले लोगों की भी इच्छाएं पूरी होंगी. आपकी बिजनेस डील आपके लिए फायदे का सौदा लेकर आएगी और आपको अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय थोड़ा परेशानीजनक है. पढ़ाई पर कंसंट्रेट करने में समस्या आएगी. इसके लिए आपको मेडिटेशन से फायदा हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. दिनचर्या में भी नियमितता बनाए रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कुंभ Aquarius : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. रिश्ता में बेहतर रहेगा. इसके बावजूद एक-दूसरे के प्रति कुछ कठोरता देखने को मिल सकती है. लव लाइफ के लिए समय काफी रोमांटिक रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ अपनी लव लाइफ एंजॉय करेंगे. अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी. इस सप्ताह आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे. नौकरीपेशा लोगों की बात करें, तो अपने प्रयासों के जरिए वे अपने काम को मजबूत बनाएंगे.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी, जिससे आपको फायदा होगा. विद्यार्थियों की बात करें अभी वे पढ़ाई पर फोकस करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे. इससे उनका चहुंमुखी विकास होगा, जो उनके लिए फायदेमंद रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप जरूरत से ज्यादा मेहनत करेंगे, जिसकी वजह से शारीरिक थकान और कमजोरी हो सकती है. इसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए अपनी सेहत का भी ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे अच्छी है.

मीन Pisces : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा. आपका जीवनसाथी अपनी इच्छाएं आपके सामने रखेगा जिन्हें पूरा करने में आपको खुशी होगी. इससे आपका रिश्ता और भी बेहतर होगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से व्यतीत होगा. हालांकि, आपको अपने रिश्ते की मर्यादा समझने की जरूरत है. कुछ भी ऐसा न कहें, जिससे उनका मन दुखी हो जाए. प्रिय को खुश रखेंगे तो आप भी खुश रहेंगे. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिससे मन में खुशी होगी. आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी.

आप बिजनेस में नए रिस्क लेंगे और कुछ नया करने की सोचेंगे. बिजनेस में गति मिलेगी और आपकी आय में भी वृद्धि होगी. खर्चे कम होंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. काम में दोस्तों का साथ मिलेगा. कुछ नए लोगों से से जान पहचान बढ़ेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा, जिससे उन्हें सफलता भी मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण आप इस समय को पूरी तरह से एंजॉय कर पाएंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . horoscope weekly 7 may to 13 may . Horoscope 7 may 2023 .

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.