संभल : यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के कार्यक्रम में कथित पत्रकार को सवाल पूछना और मंत्री से उनके कामकाज का ब्यौरा मांगना भारी पड़ गया. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कथित पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट से बीजेपी पर निशाना साधा है.
-
संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ?
BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?👇 pic.twitter.com/Ye3lsvtznO
">संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 13, 2023
ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ?
BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?👇 pic.twitter.com/Ye3lsvtznOसंभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 13, 2023
ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ?
BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?👇 pic.twitter.com/Ye3lsvtznO
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम बुद्धनगर खंडवा का है. यहां यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद थे. इसी बीच माइक आईडी लेकर एक युवक माध्यमिक शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा और गांव में विकास न कराने और मंत्री पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. 2 मिनट 50 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव की तहरीर पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पत्रकार संजय राणा के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एफआईआर के अनुसार शिक्षा मंत्री चेक डैम के उद्घाटन में शामिल हुई थीं. जहां कथित पत्रकार ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की. चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने बताया कि शुभम राघव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस मामले को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने रिट्वीट में लिखा है कि संभल में बीजेपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी ने विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार को जेल में डलवा दिया. बीजेपी सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है? यही नहीं अखिलेश ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है लेकिन इनसे सवाल पूछना मना है आपको बता दें कि अखिलेश यादव के रिट्वीट के बाद बुद्ध नगर खंडवा के संजय राणा की आज संभल जिले में खूब चर्चा हो रही है.