ETV Bharat / bharat

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हुआ तो देश में बढ़ेगी नफरत - Sambhal News

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने संभल स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा, अब मुसलमानों के साथ भी मॉब लिंचिंग हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 4:14 PM IST

संभल में मीडिया के सवालों के जवाब देते सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: यूनीफार्म सिविल कोड पर विधि आयोग द्वारा धार्मिक संगठनों से एक माह में रिपोर्ट मांगने पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड को रिजेक्ट करने की बात कही है. उनका कहना है कि यूनिफार्म सिविल कोड लागू होगा तो देश में नफरत बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि आज मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग हो रही है.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लोग अपने हिसाब से जिंदगी गुजारते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी की पॉलिसी अलग-अलग होती हैं. सभी को एक जगह कैसे इकट्ठा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक ढांचे को लेकर कभी किसी को ऐतराज नहीं था लेकिन आज भाजपा सरकार को ऐतराज है. भाजपा की पॉलिसी हमेशा से हिंदू मुस्लिम की रही है. इसलिए देश का ढांचा खराब है.

एसपी सांसद बर्क ने कहा कि सरकार अच्छा काम करने को तैयार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यूनीफार्म सिविल कोड चलेगा नहीं. सरकार नफरत खत्म करके मुहब्बत पैदा करे. वे खुद मुस्लिम हैं. खुद को इस्लाम के नजरिए से देखते हैं. सरकार सही पॉलिसी बनाए, सबके साथ सही व्यवहार करे, पॉलिसी बदले तो नक्शा बदल जाएगा. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर परेशान भाजपा ने देश को नफरत की आग में झोंक दिया है. जब तक भाजपा अच्छा पैगाम नहीं देगी, कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. इससे देश में नफरत बढ़ जाएगी.

एसपी सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि अब मॉब लिंचिंग की शक्ल बदल गई है. मुसलमानों के साथ इस समय खूब मॉब लिंचिंग हो रही है. मुस्लिम बेटियों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं. बेटियां किसी की भी हों, बेटियां होती हैं. बेटियों की हिफाजत की जिम्मेदारी हमारी है और इस तरह का माहौल बनाएं कि देश में बेज्जती न हो. उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड को रिजेक्ट करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने 'इंडिया... हू लिट दि फ्यूज' डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रसारण पर लगाई रोक, विदेशी चैनल को नोटिस

संभल में मीडिया के सवालों के जवाब देते सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क

संभल: यूनीफार्म सिविल कोड पर विधि आयोग द्वारा धार्मिक संगठनों से एक माह में रिपोर्ट मांगने पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड को रिजेक्ट करने की बात कही है. उनका कहना है कि यूनिफार्म सिविल कोड लागू होगा तो देश में नफरत बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि आज मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग हो रही है.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लोग अपने हिसाब से जिंदगी गुजारते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी की पॉलिसी अलग-अलग होती हैं. सभी को एक जगह कैसे इकट्ठा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक ढांचे को लेकर कभी किसी को ऐतराज नहीं था लेकिन आज भाजपा सरकार को ऐतराज है. भाजपा की पॉलिसी हमेशा से हिंदू मुस्लिम की रही है. इसलिए देश का ढांचा खराब है.

एसपी सांसद बर्क ने कहा कि सरकार अच्छा काम करने को तैयार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यूनीफार्म सिविल कोड चलेगा नहीं. सरकार नफरत खत्म करके मुहब्बत पैदा करे. वे खुद मुस्लिम हैं. खुद को इस्लाम के नजरिए से देखते हैं. सरकार सही पॉलिसी बनाए, सबके साथ सही व्यवहार करे, पॉलिसी बदले तो नक्शा बदल जाएगा. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर परेशान भाजपा ने देश को नफरत की आग में झोंक दिया है. जब तक भाजपा अच्छा पैगाम नहीं देगी, कानून बनाने से काम नहीं चलेगा. इससे देश में नफरत बढ़ जाएगी.

एसपी सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि अब मॉब लिंचिंग की शक्ल बदल गई है. मुसलमानों के साथ इस समय खूब मॉब लिंचिंग हो रही है. मुस्लिम बेटियों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं. बेटियां किसी की भी हों, बेटियां होती हैं. बेटियों की हिफाजत की जिम्मेदारी हमारी है और इस तरह का माहौल बनाएं कि देश में बेज्जती न हो. उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड को रिजेक्ट करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने 'इंडिया... हू लिट दि फ्यूज' डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रसारण पर लगाई रोक, विदेशी चैनल को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.