ETV Bharat / bharat

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 40 लोग घायल - यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सुरीर थानांतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस ने एक ट्रक को टक्कर मारी, जिसमें बस में बैठे 40 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 12:45 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में सुरीर थानांतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक को सवारियों से भरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मारी है. इस सड़क हादसे में 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की खबर पाते ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षाकर्मी और इलाकी पुलिस मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद बस से सवारियों को निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों को अस्पताल पहुंचाते स्थानीय
घायलों को अस्पताल पहुंचाते स्थानीय

जानकारी के मुताबिक, यह डबल डेकर बस सोमवार के तड़के आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी. बस चलाने के दौरान चालक की आंख लगने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 78 के नजदीक आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी. चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पढ़ें : डीजल-पेट्रोल पर उपकर वापस ले केंद्र सरकार : तेलंगाना सीएम

इसके बाद एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से ट्रक में पीछे से फंस गई थी. इसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से निकाला गया.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में सुरीर थानांतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक को सवारियों से भरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मारी है. इस सड़क हादसे में 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की खबर पाते ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षाकर्मी और इलाकी पुलिस मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद बस से सवारियों को निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों को अस्पताल पहुंचाते स्थानीय
घायलों को अस्पताल पहुंचाते स्थानीय

जानकारी के मुताबिक, यह डबल डेकर बस सोमवार के तड़के आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी. बस चलाने के दौरान चालक की आंख लगने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 78 के नजदीक आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी. चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पढ़ें : डीजल-पेट्रोल पर उपकर वापस ले केंद्र सरकार : तेलंगाना सीएम

इसके बाद एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से ट्रक में पीछे से फंस गई थी. इसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.