ETV Bharat / bharat

मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर मोहम्मद निसार बना सोनू सिंह, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की रानी से शादी - मंदसौर धर्म परिवर्तन के बाद हिंदू लड़की से शादी

मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम शख्स ने विधि विधान से हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोहम्मद निसार सोनू सिंह बन गए. वहीं उन्होंने हिंदू लड़की रानी से हिंदू रीति रिवाज से शादी की. हालांकि दोनों ने 8 साल पहले एग्रीमेंट मैरिज कर ली थी, लेकिन शुक्रवार को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. religious conversion in mandsaur, muslim boy convert in hindu, mandsaur nisar mohammed become sonu singh, sonu singh married hindu girl in temple

mandsaur religious conversion
मंदसौर मुस्लिम युवक हिंदू धर्म अपनाया
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:45 PM IST

मंदसौर। जिले में एक बार फिर मुस्लिम युवक द्वारा अपना धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. युवक ने पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाया है. मोहम्मद निसार खान ने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है. धर्म परिवर्तन के बाद निसार ने हिंदू लड़की रानी से हिंदू रीति रिवाज से शादी भी की. धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद निसार खान सोनू सिंह बन गए हैं. religious conversion in mandsaur, muslim boy convert in hindu, mandsaur nisar mohammed become sonu singh

mandsaur religious conversion
मंदसौर मुस्लिम युवक हिंदू धर्म अपनाया

निसार और रानी ने 8 साल पहले की थी एग्रीमेंट मैरिज: दरअसल 8 साल पहले उज्जैन में मोहम्मद निसार की मुलाकात रानी कायस्थ से हुई थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और एग्रीमेंट मैरिज कर ली. निसार मोहम्मद से बताया कि उनका झुकाव शुरू से ही हिंदू धर्म की तरफ था. हिंदू युवती से शादी के बाद घर में पूजा पाठ करने लगे, लेकिन सनातन धर्म में वापसी करने पर डर लगता था. इसी दौरान जफर शेख से चैतन्य सिंह के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने उनसे संपर्क कर हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा की जाहिर की. इसके बाद उन्होंने अपने संबंधों को हिंदू रीति रिवाज से विवाह का रूप देने की भी चैतन्य सिंह के सामने मंशा जाहिर की.

Mandsaur Love Affair: धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले कपल को परिजनों से जान का खतरा, राजस्थान पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मोहम्मद निसार से सोनू बना युवक: चैतन्य सिंह के उन्हीं के मार्गदर्शन में निसार ने आज गायत्री मंदिर में विधि विधान से हुए धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया. पंडितों ने उन्हें पहले गौमूत्र और दूध से नहलाया और उनके बाल काटे फिर उन्हें हिंदू धर्म में प्रवेश करवाया. इसके बाद पंडितों ने मोहम्मद निसार को सोनू सिंह का नया नाम दिया. सोनू सिंह ने थोड़ी देर बाद ही रानी से हिंदू रिती रिवाज के मुताबिक शादी कर ली. इस दौरान मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी गायत्री मंदिर पहुंचे. उन्होंने भी दोनों को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद उन्होंने भावी जीवन हिंदू धर्म के मुताबिक ही बिताने की बात कही है. गौरतलब है कि मंदसौर में 4 महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी मुस्लिम शख्स ने सनातन धर्म अपनाया है. (religious conversion in mandsaur) (muslim boy convert in hindu) (mandsaur nisar mohammed become sonu singh) (sonu singh married hindu girl in temple)

मंदसौर। जिले में एक बार फिर मुस्लिम युवक द्वारा अपना धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. युवक ने पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाया है. मोहम्मद निसार खान ने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है. धर्म परिवर्तन के बाद निसार ने हिंदू लड़की रानी से हिंदू रीति रिवाज से शादी भी की. धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद निसार खान सोनू सिंह बन गए हैं. religious conversion in mandsaur, muslim boy convert in hindu, mandsaur nisar mohammed become sonu singh

mandsaur religious conversion
मंदसौर मुस्लिम युवक हिंदू धर्म अपनाया

निसार और रानी ने 8 साल पहले की थी एग्रीमेंट मैरिज: दरअसल 8 साल पहले उज्जैन में मोहम्मद निसार की मुलाकात रानी कायस्थ से हुई थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और एग्रीमेंट मैरिज कर ली. निसार मोहम्मद से बताया कि उनका झुकाव शुरू से ही हिंदू धर्म की तरफ था. हिंदू युवती से शादी के बाद घर में पूजा पाठ करने लगे, लेकिन सनातन धर्म में वापसी करने पर डर लगता था. इसी दौरान जफर शेख से चैतन्य सिंह के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने उनसे संपर्क कर हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा की जाहिर की. इसके बाद उन्होंने अपने संबंधों को हिंदू रीति रिवाज से विवाह का रूप देने की भी चैतन्य सिंह के सामने मंशा जाहिर की.

Mandsaur Love Affair: धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले कपल को परिजनों से जान का खतरा, राजस्थान पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मोहम्मद निसार से सोनू बना युवक: चैतन्य सिंह के उन्हीं के मार्गदर्शन में निसार ने आज गायत्री मंदिर में विधि विधान से हुए धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया. पंडितों ने उन्हें पहले गौमूत्र और दूध से नहलाया और उनके बाल काटे फिर उन्हें हिंदू धर्म में प्रवेश करवाया. इसके बाद पंडितों ने मोहम्मद निसार को सोनू सिंह का नया नाम दिया. सोनू सिंह ने थोड़ी देर बाद ही रानी से हिंदू रिती रिवाज के मुताबिक शादी कर ली. इस दौरान मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी गायत्री मंदिर पहुंचे. उन्होंने भी दोनों को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद उन्होंने भावी जीवन हिंदू धर्म के मुताबिक ही बिताने की बात कही है. गौरतलब है कि मंदसौर में 4 महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी मुस्लिम शख्स ने सनातन धर्म अपनाया है. (religious conversion in mandsaur) (muslim boy convert in hindu) (mandsaur nisar mohammed become sonu singh) (sonu singh married hindu girl in temple)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.