ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, सानिया बनी सीमा सैनी - मुजफ्फरनगर धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजनौर की सानिया ने सीमा सैनी बनकर हिंदू धर्म में (Sania return to Hinduism in Muzaffarnagar) वापसी की है.

Etv Bharat
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:10 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के बघरा में योग साधना यशवीर आश्रम में बिजनौर के परिवार ने आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी की है. यह परिवार आठ साल पहले मुस्लिम बना था. अब इसी परिवार के पांच सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाकर फिर से घर वापसी कर ली. सानिया को दोबारा सीमा सैनी नाम (Sania converts Muslim to Hindu in Muzaffarnagar) दिया गया.

जानकारी देते स्वामी यशवीर महाराज

यशवीर आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले सैनी परिवार का आठ साल पहले धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बना दिया गया था. बुधवार को इस परिवार ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना लिया था. विधि विधान और वेद मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर परिवार की घर वापसी कराई गई. हवन कर परिवार पर गंगाजल का छिड़काव किया गया और आश्रम में परिक्रमा कराई गई. उसके बाद पूरे परिवार ने आश्रम में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. इससे पहले भी यशवीर महाराज ने जिले के बहुत से परिवारों की हिंदू धर्म (Sania changed religion in Muzaffarnagar) में वापसी कराई थी.

पढ़ें- बरेली में पानी के धोखे में केमिकल पीने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

यशवीर महाराज ने जिले के मदरसों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है. पुलिस प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए. हिंदू धर्म अपनाने वाले संदीप सैनी ने बताया कि हम हिंदू हो गए हैं. इससे पहले भी उनका परिवार हिंदू था. लेकिन, अब फिर से हिंदू धर्म में वापसी की है. इनमें मोहम्मद अहमद, संदीप सैनी, मुस्कान, पूजा सैनी अरमान, हिमांशु सैनी, सानिया, सीमा सैनी अलीना ने हिंदू धर्म अपनाया.

पढ़ें- कन्नौज में गोली मारकर किसान की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: जिले के बघरा में योग साधना यशवीर आश्रम में बिजनौर के परिवार ने आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी की है. यह परिवार आठ साल पहले मुस्लिम बना था. अब इसी परिवार के पांच सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाकर फिर से घर वापसी कर ली. सानिया को दोबारा सीमा सैनी नाम (Sania converts Muslim to Hindu in Muzaffarnagar) दिया गया.

जानकारी देते स्वामी यशवीर महाराज

यशवीर आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले सैनी परिवार का आठ साल पहले धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बना दिया गया था. बुधवार को इस परिवार ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना लिया था. विधि विधान और वेद मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना कर परिवार की घर वापसी कराई गई. हवन कर परिवार पर गंगाजल का छिड़काव किया गया और आश्रम में परिक्रमा कराई गई. उसके बाद पूरे परिवार ने आश्रम में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. इससे पहले भी यशवीर महाराज ने जिले के बहुत से परिवारों की हिंदू धर्म (Sania changed religion in Muzaffarnagar) में वापसी कराई थी.

पढ़ें- बरेली में पानी के धोखे में केमिकल पीने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

यशवीर महाराज ने जिले के मदरसों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है. पुलिस प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए. हिंदू धर्म अपनाने वाले संदीप सैनी ने बताया कि हम हिंदू हो गए हैं. इससे पहले भी उनका परिवार हिंदू था. लेकिन, अब फिर से हिंदू धर्म में वापसी की है. इनमें मोहम्मद अहमद, संदीप सैनी, मुस्कान, पूजा सैनी अरमान, हिमांशु सैनी, सानिया, सीमा सैनी अलीना ने हिंदू धर्म अपनाया.

पढ़ें- कन्नौज में गोली मारकर किसान की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.