ETV Bharat / bharat

पंजाब में 14 किसानों की खुदकुशी पर घिरी मान सरकार, विपक्ष ने केजरीवाल को याद दिलाया चुनावी वादा - punjab farmer suicide

पंजाब में किसानों की आत्महत्या के बाद वहां की आम आदमी पार्टी की सरकार विरोधियों के निशाने पर है. किसान संगठनों और विपक्ष का दावा है कि अप्रैल महीने में ही कर्ज से परेशान 14 किसानों की खुदकुशी कर ली, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि एक अप्रैल से पंजाब में एक भी किसान को आत्महत्या नहीं करने देंगे.

14 farmer suicide in punjab
14 farmer suicide in punjab
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 6:16 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में किसानों की खुदकुशी के बढ़ते मामले और अरविंद केजरीवाल के पुराने दावे के कारण आम आदमी पार्टी अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है. किसान संगठनों का दावा है कि सिर्फ अप्रैल महीने में ही पंजाब में 14 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि आम आदमी सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा था अगर एक अप्रैल के बाद किसी किसान ने खुदकुशी तो वह सरकार की जिम्मेदारी होगी. उनके इसी बयान को विरोधी दलों ने लपक लिया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल के बयान को 'अप्रैल फूल' करार दिया गया है.

राजा वड़िंग का ट्वीट
राजा वड़िंग का ट्वीट

भारतीय किसान संघ (उगराहां) ने अप्रैल महीने के दौरान पंजाब में आत्महत्या करने वाले किसानों की लिस्ट जारी है. दावे के मुताबिक, ये सभी किसान फसल खराब होने और कर्ज के बोझ से परेशान थे. भारतीय किसान संघ (उगराहां) के अनुसार,

  • 1 अप्रैल को गुरुहरसहाय में सुखदेव सिंह (68) ने फांसी लगाकर जान दे दी.
  • 2 अप्रैल को गुरदासपुर के प्रभवीर सिंह(40) और मोगा के अवतार सिंह ने खुदकुशी की. अवतार पर 3 लाख रुपये का कर्ज था.
  • 9 अप्रैल को मोगा के रणजीत सिंह (45) ने 80 लाख के लोन से तंग आकर सल्फास निगल लिया.
  • 13 अप्रैल को जालंधर के अमृतपाल मेहता (44) ने जान दे दी.
  • 14 अप्रैल को फाजिल्का के सादिक गांव के काला सिंह और बरनाला के अमरजीत सिंह ने कर्जे से परेशान होकर जान दे दी.
  • 17 अप्रैल को कपूरथला में युवक ने खुदकुशी की.
  • 18 अप्रैल को बठिंडा के बाजक गांव के रमनदीप सिंह (38) ने गेहूं की कम पैदावार की वजह से जान दे दी.
  • 19 अप्रैल को मानसा के मक्खन सिंह (42) ने खुदकुशी की.
  • 20 अप्रैल को गेहूं की कम पैदावार होने से बठिंडा के माइसरखाना गांव के जसपाल सिंह ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इसी दिन बठिंडा के मानसा खुर्द के किसान गुरदीप सिंह(28) ने 3.25 लाख लोन न चुका पाने पर खुदकुशी कर ली.
  • 21 अप्रैल को तलवंडी साबो के भागीबांदर गांव के रणधीर सिंह और 23 अप्रैल को होशियारपुर के मनजीत सिंह (40) ने खुदकुशी कर ली.

अब इस मसले पर पंजाब के नेताओं ने ट्वीट कर भगवंत मान सरकार की आलोचना की है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर मान सरकार से एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 25 दिन में 14 किसानों की खुदकुशी को लेकर सीएम भगवंत मान को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में गेहूं की खरीद कम होने के लिए भी सीएम से सवाल पूछे हैं. साथ ही उनके बार-बार दिल्ली जाने पर भी तंज कसा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान को अप्रैल फूल करार दिया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि केजरीवाल का 1 अप्रैल का वादा अप्रैल फूल साबित हुआ है, कोई मुआवजा नहीं मिला. आप का कोई विधायक या मंत्री किसानों की सुध लेने नहीं गया. मान साहब भी खामोश हैं.

  • पिछले 1 महीने में आप की सरकार में 14 पंजाब के किसानों ने आत्महत्या की।

    इन 14 किसान परिवारों में से कितने परिवारों से मिले @BhagwantMann साहब?

    दिल्ली जो बार-बार चल देते हो आप,
    कहीं दिल्ली का #Corona से लड़ने वाला ‘फेल’ मॉडल यहाँ तो नहीं ला रहे?

    5 साल ऐसे दिल्ली से सरकार चलेगी? https://t.co/duZeReCoBQ

    — Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) April 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवजोत सिद्धू का ट्वीट: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंदर केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान को साझा करते हुए निशाना साधा. "आप कब झूठ बोलना बंद करेंगे, अरविंद केजरीवाल ... अकेले 1 जिले में 7 किसान आत्महत्या करते हैं, 28 जिलों में किसानों की दुर्दशा की कल्पना करें. क्या आप एक परिवार से मिलने गए हैं?" पंजाब के लिए अब आपकी जिम्मेदारी और चिंता कहां है? कहां क्या किसानों को मुआवजा देने का वादा खत्म हो गया है? जो उपदेश आप देते हैं उसका अभ्यास करें . "

  • When will you stop lying @ArvindKejriwal Ji… 7 farmers committed suicide in 1 Distt alone, imagine farmers plight in 28 Distts. Hv you visited one family? Where is your responsibility & concern for Punjab now? Where is promised compensation to farmers? Practice what you preach… pic.twitter.com/a5vGnRUYjx

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ दिल्ली के दौरे पर थे. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली में स्कूलों और सामुदायिक क्लीनिकों की देखरेख करेंगे. सत्ता संभालने से पहले, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधारने का वादा किया था.

पढ़ें : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया स्कूल का दौरा

चंडीगढ़ : पंजाब में किसानों की खुदकुशी के बढ़ते मामले और अरविंद केजरीवाल के पुराने दावे के कारण आम आदमी पार्टी अब चौतरफा घिरती नजर आ रही है. किसान संगठनों का दावा है कि सिर्फ अप्रैल महीने में ही पंजाब में 14 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि आम आदमी सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा था अगर एक अप्रैल के बाद किसी किसान ने खुदकुशी तो वह सरकार की जिम्मेदारी होगी. उनके इसी बयान को विरोधी दलों ने लपक लिया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल के बयान को 'अप्रैल फूल' करार दिया गया है.

राजा वड़िंग का ट्वीट
राजा वड़िंग का ट्वीट

भारतीय किसान संघ (उगराहां) ने अप्रैल महीने के दौरान पंजाब में आत्महत्या करने वाले किसानों की लिस्ट जारी है. दावे के मुताबिक, ये सभी किसान फसल खराब होने और कर्ज के बोझ से परेशान थे. भारतीय किसान संघ (उगराहां) के अनुसार,

  • 1 अप्रैल को गुरुहरसहाय में सुखदेव सिंह (68) ने फांसी लगाकर जान दे दी.
  • 2 अप्रैल को गुरदासपुर के प्रभवीर सिंह(40) और मोगा के अवतार सिंह ने खुदकुशी की. अवतार पर 3 लाख रुपये का कर्ज था.
  • 9 अप्रैल को मोगा के रणजीत सिंह (45) ने 80 लाख के लोन से तंग आकर सल्फास निगल लिया.
  • 13 अप्रैल को जालंधर के अमृतपाल मेहता (44) ने जान दे दी.
  • 14 अप्रैल को फाजिल्का के सादिक गांव के काला सिंह और बरनाला के अमरजीत सिंह ने कर्जे से परेशान होकर जान दे दी.
  • 17 अप्रैल को कपूरथला में युवक ने खुदकुशी की.
  • 18 अप्रैल को बठिंडा के बाजक गांव के रमनदीप सिंह (38) ने गेहूं की कम पैदावार की वजह से जान दे दी.
  • 19 अप्रैल को मानसा के मक्खन सिंह (42) ने खुदकुशी की.
  • 20 अप्रैल को गेहूं की कम पैदावार होने से बठिंडा के माइसरखाना गांव के जसपाल सिंह ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इसी दिन बठिंडा के मानसा खुर्द के किसान गुरदीप सिंह(28) ने 3.25 लाख लोन न चुका पाने पर खुदकुशी कर ली.
  • 21 अप्रैल को तलवंडी साबो के भागीबांदर गांव के रणधीर सिंह और 23 अप्रैल को होशियारपुर के मनजीत सिंह (40) ने खुदकुशी कर ली.

अब इस मसले पर पंजाब के नेताओं ने ट्वीट कर भगवंत मान सरकार की आलोचना की है. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर मान सरकार से एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 25 दिन में 14 किसानों की खुदकुशी को लेकर सीएम भगवंत मान को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में गेहूं की खरीद कम होने के लिए भी सीएम से सवाल पूछे हैं. साथ ही उनके बार-बार दिल्ली जाने पर भी तंज कसा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान को अप्रैल फूल करार दिया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि केजरीवाल का 1 अप्रैल का वादा अप्रैल फूल साबित हुआ है, कोई मुआवजा नहीं मिला. आप का कोई विधायक या मंत्री किसानों की सुध लेने नहीं गया. मान साहब भी खामोश हैं.

  • पिछले 1 महीने में आप की सरकार में 14 पंजाब के किसानों ने आत्महत्या की।

    इन 14 किसान परिवारों में से कितने परिवारों से मिले @BhagwantMann साहब?

    दिल्ली जो बार-बार चल देते हो आप,
    कहीं दिल्ली का #Corona से लड़ने वाला ‘फेल’ मॉडल यहाँ तो नहीं ला रहे?

    5 साल ऐसे दिल्ली से सरकार चलेगी? https://t.co/duZeReCoBQ

    — Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) April 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवजोत सिद्धू का ट्वीट: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंदर केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान को साझा करते हुए निशाना साधा. "आप कब झूठ बोलना बंद करेंगे, अरविंद केजरीवाल ... अकेले 1 जिले में 7 किसान आत्महत्या करते हैं, 28 जिलों में किसानों की दुर्दशा की कल्पना करें. क्या आप एक परिवार से मिलने गए हैं?" पंजाब के लिए अब आपकी जिम्मेदारी और चिंता कहां है? कहां क्या किसानों को मुआवजा देने का वादा खत्म हो गया है? जो उपदेश आप देते हैं उसका अभ्यास करें . "

  • When will you stop lying @ArvindKejriwal Ji… 7 farmers committed suicide in 1 Distt alone, imagine farmers plight in 28 Distts. Hv you visited one family? Where is your responsibility & concern for Punjab now? Where is promised compensation to farmers? Practice what you preach… pic.twitter.com/a5vGnRUYjx

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ दिल्ली के दौरे पर थे. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली में स्कूलों और सामुदायिक क्लीनिकों की देखरेख करेंगे. सत्ता संभालने से पहले, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधारने का वादा किया था.

पढ़ें : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया स्कूल का दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.