ETV Bharat / bharat

कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी को कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया - Former Chief Minister Amarinder

पंजाब के सीएम चरणजीत को राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के कुछ ही घंटे बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार पर चर्चा करने के लिए फिर से दिल्ली बुलाया है.

सीएम चरणजीत
सीएम चरणजीत
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:02 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार पर चर्चा करने के लिए उन्हें फिर से दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि चन्नी यहां से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री की दिल्ली की यह तीसरी यात्रा है.

चन्नी गुरूवार की शाम दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद के गठन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा की थी उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत के साथ भी बातचीत की थी. बैठक के बाद चन्नी शुक्रवार लौटे और इस बीच, समझा जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. अब इस बारे में अटकलें लगाई जा रही है कि जाखड़ को कोई पद दिया जा सकता है.

दरअसल, वह मुख्यमंत्री के तौर पर अमरिंदर सिंह की जगह लेने से चूक गये थे. जाखड़, कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता पद की दौड़ में आगे थे. हालांकि अंबिका सोनी सहित पार्टी के नेताओं ने सुझाव दिया कि किसी सिख को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस ने चन्नी को चुना, जो अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से आते हैं.

सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरे दिखने की संभावना है. परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, सुरजीत धीमान, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और कुलजीत सिंह नागरा के नामों की चर्चा चल रही है.

इसे भी पढ़ें-पंजाब में सीएम बनने के बाद चन्नी का दिल्ली दौरा, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव

परगट सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाते हैं. इस बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के विश्वस्तों राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (खेल मंत्री) और साधु सिंह धर्मसोत(सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्री) को मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार पर चर्चा करने के लिए उन्हें फिर से दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि चन्नी यहां से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री की दिल्ली की यह तीसरी यात्रा है.

चन्नी गुरूवार की शाम दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद के गठन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा की थी उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत के साथ भी बातचीत की थी. बैठक के बाद चन्नी शुक्रवार लौटे और इस बीच, समझा जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. अब इस बारे में अटकलें लगाई जा रही है कि जाखड़ को कोई पद दिया जा सकता है.

दरअसल, वह मुख्यमंत्री के तौर पर अमरिंदर सिंह की जगह लेने से चूक गये थे. जाखड़, कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता पद की दौड़ में आगे थे. हालांकि अंबिका सोनी सहित पार्टी के नेताओं ने सुझाव दिया कि किसी सिख को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस ने चन्नी को चुना, जो अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से आते हैं.

सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरे दिखने की संभावना है. परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, सुरजीत धीमान, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और कुलजीत सिंह नागरा के नामों की चर्चा चल रही है.

इसे भी पढ़ें-पंजाब में सीएम बनने के बाद चन्नी का दिल्ली दौरा, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव

परगट सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाते हैं. इस बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के विश्वस्तों राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (खेल मंत्री) और साधु सिंह धर्मसोत(सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्री) को मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.