ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत के लिए खतरा: सपा नेता जमीर उल्लाह

पाकिस्तान से सीमा पार कर अवैध तरीके भारत पहुंची सीमा हैदर (Pakistani Seema Haider) को लेकर लोगों तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है, कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है, तो कोई इस कहानी को सीमा और सचिन के प्यार की जीत बता रहा है. वहीं सपा के पूर्व विधायक ने इस देश की सुरक्षा में चूक बताते हुए सीमा को सुरक्षा एजेंसियों पर कई सवाल खड़े किए हैं.

Etv Bharat
पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत के लिए खतरा
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:31 AM IST

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह

अलीगढ़: देश में इन दिनों एक PUBG लव स्टोरी की खूब चर्चा है. सरहद पार पाकिस्तान से एक महिला सीमा हैदर भारत के सचिन के साथ PUBG खेला करती थी. इसी बीच दोनों में प्यार हो गया. अपने प्यार की तलाश में सीमा अवैध तरीके भारत आ गई. उसके साथ उसके 4 बच्चे भी हैं. ताजुब्ब की बात ये है कि सीमा के यहां आने और रहने की किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई. हालांकि, जब सुरक्षा एंजेसियों की इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सीमा जमानत पर है.

अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर हॉट-टॉक बना हुआ है. वहीं, विपक्ष के नेताओं की भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इसे देश की सुरक्षा में चूक बताते हुए कई नेता सीमा हैदर को जेल में डालने की बात कर रहे हैं. इसमें ताजा नाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह (Former Samajwadi Party MLA Jamir Ullah) का जुड़ा है, जिन्होंने इस मामले को देश के लिए खतरे की घंटी बताया है. उधर, सचिन के घरवालों को भी सीमा और सचिन के रिश्ते को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. सीमा और सचिन को उन्होंने ने उसे अपना आर्शीवाद भी दे दिया है. हालांकि, मामले की जांच जारी है. साथ ही अब सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

इस मामले को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह ने कहा, 'एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ बिना वीजा के भारत कैसे आ गई. मुझे लगता है कि इसमें सरकार का हाथ है. सरकार को इस पूरे मामले को जांच करनी चाहिए और सीमा हैदर को जेल में डाल देना चाहिए. यह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन देशभक्तों को समझना चाहिए, जो देश भक्ति का गुहार लगाते हैं. एक औरत पाकिस्तान से बिना वीजा के इंडिया में आ गई और राजधानी पहुंच गई. तो किसी आतंकवादी को आने में कितनी देर लगेगी?'

उन्होंने आगे कहा, 'हम सब खतरे की कगार पर टिके हुए हैं. सवाल इस बात का है कि यह नहीं जानते कि किसकी मोहब्बत चल रही है. क्या लव-जिहाद है. हम इन चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं. बात यह है कि देश खतरे में है. उन लोगों को फौरन इस्तीफा देना चाहिए जो देश की सुरक्षा कर रहे हैं, जो एजेंसी हैं वह कहां थी. एक महिला बिना वीजा के देश की राजधानी में कैसे आ गई. यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उसे वापस नहीं भेजना चाहिए, उसे जेल में डाल देना चाहिए. कहीं यह प्लानिंग के तहत तो नहीं किया गया है.'

सपा नेता ने आगे कहा,'इसका खुलासा होना चाहिए. वह कहां से आई है? कौन है? वह सीमा है या मरियम है या फिर नीतू सिंह. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. वह बॉर्डर क्रॉस करके कैसे आ गई. मुझे ऐसा लग रहा है कि इसमें सरकार का हाथ है. सरकार कुछ और सोच रही थी. सरकार इसको देखे, मैंने सचिन को भी देखा है और सीमा को भी देखा है. दोनों का दूर -दूर तक कोई मेल नहीं खाता. इसकी भी जांच होनी चाहिए. यह कहानी क्या है.'

ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: 'प्यार' के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले पर कहां हुई चूक, क्या अब होगा एक्शन? जानें क्या बोले SSB IG

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह

अलीगढ़: देश में इन दिनों एक PUBG लव स्टोरी की खूब चर्चा है. सरहद पार पाकिस्तान से एक महिला सीमा हैदर भारत के सचिन के साथ PUBG खेला करती थी. इसी बीच दोनों में प्यार हो गया. अपने प्यार की तलाश में सीमा अवैध तरीके भारत आ गई. उसके साथ उसके 4 बच्चे भी हैं. ताजुब्ब की बात ये है कि सीमा के यहां आने और रहने की किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई. हालांकि, जब सुरक्षा एंजेसियों की इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सीमा जमानत पर है.

अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर हॉट-टॉक बना हुआ है. वहीं, विपक्ष के नेताओं की भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इसे देश की सुरक्षा में चूक बताते हुए कई नेता सीमा हैदर को जेल में डालने की बात कर रहे हैं. इसमें ताजा नाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह (Former Samajwadi Party MLA Jamir Ullah) का जुड़ा है, जिन्होंने इस मामले को देश के लिए खतरे की घंटी बताया है. उधर, सचिन के घरवालों को भी सीमा और सचिन के रिश्ते को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. सीमा और सचिन को उन्होंने ने उसे अपना आर्शीवाद भी दे दिया है. हालांकि, मामले की जांच जारी है. साथ ही अब सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

इस मामले को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह ने कहा, 'एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ बिना वीजा के भारत कैसे आ गई. मुझे लगता है कि इसमें सरकार का हाथ है. सरकार को इस पूरे मामले को जांच करनी चाहिए और सीमा हैदर को जेल में डाल देना चाहिए. यह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन देशभक्तों को समझना चाहिए, जो देश भक्ति का गुहार लगाते हैं. एक औरत पाकिस्तान से बिना वीजा के इंडिया में आ गई और राजधानी पहुंच गई. तो किसी आतंकवादी को आने में कितनी देर लगेगी?'

उन्होंने आगे कहा, 'हम सब खतरे की कगार पर टिके हुए हैं. सवाल इस बात का है कि यह नहीं जानते कि किसकी मोहब्बत चल रही है. क्या लव-जिहाद है. हम इन चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं. बात यह है कि देश खतरे में है. उन लोगों को फौरन इस्तीफा देना चाहिए जो देश की सुरक्षा कर रहे हैं, जो एजेंसी हैं वह कहां थी. एक महिला बिना वीजा के देश की राजधानी में कैसे आ गई. यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उसे वापस नहीं भेजना चाहिए, उसे जेल में डाल देना चाहिए. कहीं यह प्लानिंग के तहत तो नहीं किया गया है.'

सपा नेता ने आगे कहा,'इसका खुलासा होना चाहिए. वह कहां से आई है? कौन है? वह सीमा है या मरियम है या फिर नीतू सिंह. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. वह बॉर्डर क्रॉस करके कैसे आ गई. मुझे ऐसा लग रहा है कि इसमें सरकार का हाथ है. सरकार कुछ और सोच रही थी. सरकार इसको देखे, मैंने सचिन को भी देखा है और सीमा को भी देखा है. दोनों का दूर -दूर तक कोई मेल नहीं खाता. इसकी भी जांच होनी चाहिए. यह कहानी क्या है.'

ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: 'प्यार' के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले पर कहां हुई चूक, क्या अब होगा एक्शन? जानें क्या बोले SSB IG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.