ETV Bharat / bharat

posters of navjot-singh-sidhu: पंजाब में सिद्धू की रिहाई पर सस्पेंस, शहर में लगे पोस्टर - पंजाब जेल नवजोत सिंह सिद्धू रिहाई

पंजाब के पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की चर्चा जोरों पर है. गणतंत्र दिवस पर कैदियों की रिहाई की जाती है. इसी सिलसिले में शहर में सिद्धू के पोस्टर लगाए गए हैं.

posters of navjot singh sidhu in ludhiana before release of navjot sidhu from patiala jail
Etv Bपंजाब में जेल से रिहाई से पहले लगे नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टरharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:41 AM IST

लुधियाना: शहर में नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के रक्षक हैं. इस पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला की तस्वीर है.

नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर सस्पेंस के बीच शहर में सिद्धू के होर्डिंग लगे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. जेल विभाग ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 52 कैदियों को रिहा करने के लिए पंजाब सरकार को प्रस्ताव भेजा था.

नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी लेनी होती है, जिसके बाद राज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक फरवरी को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इसलिए 26 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होगी और जेल विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव यथावत है. अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को अपने गणतंत्र दिवस भाषण में कैदियों की रिहाई की घोषणा करते हैं तो नवजोत सिद्धू की रिहाई 27 या 28 फरवरी को संभव हो सकेगी.

राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा भी 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए नवजोत सिद्धू को भी आमंत्रित किया गया है. पंजाब में यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर इस यात्रा में शामिल हुईं. अब अगर 26 तारीख को रिहा होते हैं तो इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि नवजोत सिद्धू इस यात्रा के आखिरी दिन इसमें शामिल होंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- Misbehaving With SpiceJet Air Hostess : दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट की उड़ान में केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर सिद्धू के समर्थकों में खुशी का माहौल है. सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि रिहाई के बाद सिद्धू का धूमधाम से स्वागत किया जाएगा. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सिद्धू को कांग्रेस आलाकमान खासकर सोनिया गांधी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं. फिलहाल रिहाई को लेकर पंजाब सरकार के फैसले पर नजर है.

लुधियाना: शहर में नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के रक्षक हैं. इस पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला की तस्वीर है.

नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर सस्पेंस के बीच शहर में सिद्धू के होर्डिंग लगे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. जेल विभाग ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 52 कैदियों को रिहा करने के लिए पंजाब सरकार को प्रस्ताव भेजा था.

नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी लेनी होती है, जिसके बाद राज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक फरवरी को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इसलिए 26 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होगी और जेल विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव यथावत है. अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को अपने गणतंत्र दिवस भाषण में कैदियों की रिहाई की घोषणा करते हैं तो नवजोत सिद्धू की रिहाई 27 या 28 फरवरी को संभव हो सकेगी.

राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा भी 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए नवजोत सिद्धू को भी आमंत्रित किया गया है. पंजाब में यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर इस यात्रा में शामिल हुईं. अब अगर 26 तारीख को रिहा होते हैं तो इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि नवजोत सिद्धू इस यात्रा के आखिरी दिन इसमें शामिल होंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- Misbehaving With SpiceJet Air Hostess : दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट की उड़ान में केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर सिद्धू के समर्थकों में खुशी का माहौल है. सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि रिहाई के बाद सिद्धू का धूमधाम से स्वागत किया जाएगा. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सिद्धू को कांग्रेस आलाकमान खासकर सोनिया गांधी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं. फिलहाल रिहाई को लेकर पंजाब सरकार के फैसले पर नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.