गुरुग्राम: गुरुवार को सेक्टर 109 में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माण के दौरान छठी मंजिल की छत गिर (building collapsed in Gurugram) गई. हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF की 3 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई.
गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस के समीप सेक्टर 109 चिंटल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के डी टावर की छठी मंजिल पर काम चल रहा था. इसी दौरान ब्लॉक डी टावर 4 के लिविंग रूम से छत गिरना शुरू हुई तो लगातार ग्राउंड फ्लोर तक नीचे आ गिर गई. प्रशासन ने भी कन्फर्म किया है कि चिंटल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के डी टावर की छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गुरुवार को गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ के अलावा एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी है. बताया जाता है कि इस हादसे के बाद चार फैमिली मलबे में फंस गई है. इस घटना के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. इस सोसाइटी में करीब 530 फ्लैट हैं और 420 फैमिली रह रही है. सुरक्षा की दृष्टि से गेट बंद कर पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों ने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है.
-
Haryana: NDRF team reaches roof collapse site in Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 pic.twitter.com/HS8YNUT3Xu
— ANI (@ANI) February 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: NDRF team reaches roof collapse site in Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 pic.twitter.com/HS8YNUT3Xu
— ANI (@ANI) February 10, 2022Haryana: NDRF team reaches roof collapse site in Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 pic.twitter.com/HS8YNUT3Xu
— ANI (@ANI) February 10, 2022
पढ़ें : मतदान से पहले पीएम के साक्षात्कार पर कांग्रेस ने EC पर उठाए सवाल
इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि चिंतल पैराडिसो सोसायटी की छठीं फ्लोर छत गिरने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
दरअसल सेक्टर 109 चिंतल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर काम चल रहा था. इसी दौरान ब्लॉक डी टावर 4 के लिविंग रूम से छत गिर गई. बताया जाता है कि इस हादसे के बाद चार फैमिली मलबे में फंस गई है. इस सोसाइटी में करीब 530 फ्लैट हैं और 420 फैमिली रह रही है. सुरक्षा की दृष्टि से गेट बंद कर पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों ने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं लोगों की मानें तो उन्होंने कई बार गुरुग्राम पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक सोसायटी को लेकर शिकायत की थी, लेकिन उसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सोसायटी के लोगों में हादसे को लेकर डर कुछ इस कदर घर कर गया कि लोग रातों रात सोसायटी छोड़कर चले गए.