श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और दो अन्य कर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी पूर्व मंत्री अब्दुल माजिद पदार को उनके घर तक छोड़ने के बाद वापस लौटते समय आदिजान क्रॉसिंग पर यातायात का प्रबंधन करने में व्यस्त थे, तभी उन पर हमला हुआ.
एक अधिकारी ने बताया, कुलगाम जिले के दमहाल-हांजीपोरा के पोम्बई में पुलिस दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस पुलिसकर्मी की पहचान निसार अहमद वागे के रूप में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों के एक समूह ने स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) के नेतृत्व वाले एक पुलिस दल पर गोलीबारी की. प्रवक्ता ने कहा, इस आतंकवादी घटना में तीन पुलिसकर्मी गोलियां लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल निसार अहमद वागे ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें : हिज्बुल्ला ने कहा : इजराइली हवाई हमलों के जवाब में रॉकेट दागे
प्रवक्ता ने कहा, आतंकवादियों ने यातायात बाधित होने और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौजूदगी का अनुचित फायदा उठाकर एसएचओ और उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए. हालांकि, भारी भीड़ को देखते हुए और नुकसान से बचने के लिए पुलिस दल ने अधिकतम संयम बरता.
(पीटीआई-भाषा)