ETV Bharat / bharat

डीएम से बोले पीएम मोदी- आपके प्रयासों से आकांक्षी जिले गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 1:12 PM IST

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से किया संवाद. पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं पर फीडबैक लिया.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत (pm modi will interact with dms of various districts) करेंगे. वह जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया लेंगे. पीएमओ ने बताया कि देश भर में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में वह सीधे जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से बातचीत करेंगे. बातचीत प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन चुनौतियों का पता लगाने में मदद करेगी जिनका सामना किया जा रहा है.

इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं. ये सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

पढ़ें: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर बधाई दी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिपुरा की स्थापना के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर का ये राज्य आज ना सिर्फ नई बुलंदियों की तरफ बढ़ रहा है रहा है बल्कि वो 'ट्रेड कॉरिडोर' का केंद्र भी बन रहा है. एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा त्रिपुरा का इतिहास हमेशा से गरिमा से भरा रहा है और माणिक्य वंश के सम्राटों के प्रताप से लेकर आज तक एक राज्य के रूप में उसने अपनी भूमिका को सशक्त किया है.

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत (pm modi will interact with dms of various districts) करेंगे. वह जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया लेंगे. पीएमओ ने बताया कि देश भर में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में वह सीधे जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से बातचीत करेंगे. बातचीत प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन चुनौतियों का पता लगाने में मदद करेगी जिनका सामना किया जा रहा है.

इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं. ये सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

पढ़ें: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर बधाई दी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिपुरा की स्थापना के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर का ये राज्य आज ना सिर्फ नई बुलंदियों की तरफ बढ़ रहा है रहा है बल्कि वो 'ट्रेड कॉरिडोर' का केंद्र भी बन रहा है. एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा त्रिपुरा का इतिहास हमेशा से गरिमा से भरा रहा है और माणिक्य वंश के सम्राटों के प्रताप से लेकर आज तक एक राज्य के रूप में उसने अपनी भूमिका को सशक्त किया है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.