ETV Bharat / bharat

यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है - Purvanchal Expressway Launch

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 KM लंबी हवाई पट्टी पर एयरशो भी देखा.

सुलतानपुर पहुंचे पीएम मोदी
सुलतानपुर पहुंचे पीएम मोदी
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 5:54 PM IST

सुलतानपुर (उप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हरक्यूलिस से उतरे थे.

यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा

बता दें कि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी.

पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

पीएम मोदी ने कहा, जब तीन साल पहले मैने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं सोचा था कि इसी एक्सप्रेस-वे पर में विमान से लैंड करूंगा. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है. पूरी दुनिया में जिस किसी को भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर, उत्तर प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह है वो आज सुल्तानपुर में आकर उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है.

पीएम मोदी का संबोधन

ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है.

उन्होंने कहा, कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया और आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. इसका लाभ गरीब को भी होगा और मध्यम वर्ग को भी. पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, 340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा. इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है. जैसे जैसे यूपी में एक्सप्रेस-वे तैयार होते जा रहे हैं, वैसे वैसे यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम भी शुरू होता जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इर्दगिर्द बहुत जल्द नए उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे.

पीएम मोदी के निशाने पर विपक्ष

पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था. जहां उनका घर था. लेकिन आज जितना पश्चिम का सम्मान है. उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. यूपी की इस खाईं को आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पाट रहा है. ये एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने का काम करेगा.

परिवारवाद पर वार

उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ विकास परिवार के लोगों को होता था. लेकिन आज पूरे यूपी का विकास होता है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि सुलतानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा का अपमान हुआ था. परिवारवादी लोगों ने उनका जितना अपमान किया वो यूपी के लोग कभी नहीं भूलेंगे.

विकास का मिल रहा लाभ

पीएम ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास का सबसे ज्यादा लाभ हमारी बहनों और बेटियों को मिल रहा है. घर, बिजली, पानी, शौचालय और रसोई गैस मिलने से उनको सबसे बड़ी परेशानी से छुटकारा मिला है.

प्रदेश से खत्म हो रहा जातिवादी

उन्होंने कहा कि यूपी में अब कोई जातिवाद नहीं है, कोई क्षेत्रवाद नहीं है. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ सीएम योगी की सरकार काम कर रही है. बीजेपी सरकार में जिस तरह से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बनाया जा रहा है, वो आजादी के बाद पहली बार हो रहा है.

उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार के जब ऐसे डबल लाभ मिलते हैं, तो मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग आपा खो रहे हैं. क्या-क्या बोले जा रहे हैं, उनका विचलित होना बहुत स्वाभाविक है. जो अपने समय में असफल रहें, वो योगी जी की सफलता भी नहीं देख पा रहे हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 बजकर 55 मिनट पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद एक फिल्म भी दिखाई गई.

ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर हैः योगी

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महज तीन साल में ही इसका काम पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को भी नए एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कुछ ही दिन में तैयार होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले महीने तक कानपुर की मेट्रो की व्यवस्था भी खुल जाएगी. 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही जुड़े थे, आज प्रदेश के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल हैं. 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर है.

सूबे के सीएम योगी ने शुक्रवार को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की थी.

बता दें कि, जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और अब 16 नवंबर यानी की आज प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण भी करेंगे.

सुलतानपुर के पास लगभग 3.2 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी भी है और 16 नवंबर के कार्यक्रम के बाद पूरी भव्यता के साथ वायुसेना का एक एयर शो भी यहां होगा. उन्होंने कहा कि इस पर विमानों की आपात लैंडिंग हो सकेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश उपेक्षित था, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास, रोजगार की ढेर सारी संभावनाओं की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर आठ जगह औद्योगिक गलियारे की स्थापना भी की जाएगी जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है.

पढ़ें: पहले ऑडिट दिवस समारोह में पीएम मोदी बोले-पूरी ईमानदारी से पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखा

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

सुलतानपुर (उप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हरक्यूलिस से उतरे थे.

यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा

बता दें कि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी.

पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

पीएम मोदी ने कहा, जब तीन साल पहले मैने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं सोचा था कि इसी एक्सप्रेस-वे पर में विमान से लैंड करूंगा. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है. पूरी दुनिया में जिस किसी को भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर, उत्तर प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह है वो आज सुल्तानपुर में आकर उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है.

पीएम मोदी का संबोधन

ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है. ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है.

उन्होंने कहा, कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया और आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. इसका लाभ गरीब को भी होगा और मध्यम वर्ग को भी. पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, 340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा. इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है. जैसे जैसे यूपी में एक्सप्रेस-वे तैयार होते जा रहे हैं, वैसे वैसे यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम भी शुरू होता जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इर्दगिर्द बहुत जल्द नए उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे.

पीएम मोदी के निशाने पर विपक्ष

पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था. जहां उनका घर था. लेकिन आज जितना पश्चिम का सम्मान है. उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. यूपी की इस खाईं को आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पाट रहा है. ये एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने का काम करेगा.

परिवारवाद पर वार

उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ विकास परिवार के लोगों को होता था. लेकिन आज पूरे यूपी का विकास होता है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि सुलतानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा का अपमान हुआ था. परिवारवादी लोगों ने उनका जितना अपमान किया वो यूपी के लोग कभी नहीं भूलेंगे.

विकास का मिल रहा लाभ

पीएम ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास का सबसे ज्यादा लाभ हमारी बहनों और बेटियों को मिल रहा है. घर, बिजली, पानी, शौचालय और रसोई गैस मिलने से उनको सबसे बड़ी परेशानी से छुटकारा मिला है.

प्रदेश से खत्म हो रहा जातिवादी

उन्होंने कहा कि यूपी में अब कोई जातिवाद नहीं है, कोई क्षेत्रवाद नहीं है. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ सीएम योगी की सरकार काम कर रही है. बीजेपी सरकार में जिस तरह से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बनाया जा रहा है, वो आजादी के बाद पहली बार हो रहा है.

उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार के जब ऐसे डबल लाभ मिलते हैं, तो मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग आपा खो रहे हैं. क्या-क्या बोले जा रहे हैं, उनका विचलित होना बहुत स्वाभाविक है. जो अपने समय में असफल रहें, वो योगी जी की सफलता भी नहीं देख पा रहे हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 बजकर 55 मिनट पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद एक फिल्म भी दिखाई गई.

ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर हैः योगी

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महज तीन साल में ही इसका काम पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को भी नए एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कुछ ही दिन में तैयार होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले महीने तक कानपुर की मेट्रो की व्यवस्था भी खुल जाएगी. 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही जुड़े थे, आज प्रदेश के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल हैं. 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर है.

सूबे के सीएम योगी ने शुक्रवार को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की थी.

बता दें कि, जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और अब 16 नवंबर यानी की आज प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण भी करेंगे.

सुलतानपुर के पास लगभग 3.2 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी भी है और 16 नवंबर के कार्यक्रम के बाद पूरी भव्यता के साथ वायुसेना का एक एयर शो भी यहां होगा. उन्होंने कहा कि इस पर विमानों की आपात लैंडिंग हो सकेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश उपेक्षित था, लेकिन अब यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास, रोजगार की ढेर सारी संभावनाओं की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर आठ जगह औद्योगिक गलियारे की स्थापना भी की जाएगी जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है.

पढ़ें: पहले ऑडिट दिवस समारोह में पीएम मोदी बोले-पूरी ईमानदारी से पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखा

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

Last Updated : Nov 16, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.