नई दिल्ली : पीएम मोदी शुक्रवार से दक्षिण के चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 11 व 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे. वह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इनमें 11 नवंबर को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन शामिल है. पीएम मोदी इसी दिन चेन्नई-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे (Chennai Mysuru Vande Bharat Express). यह दक्षिण भारत की पहली और देश की पांचवीं 'सेमी-फास्ट' ट्रेन होगी. एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगी और बेंगलुरु से चेन्नई के बीच की यात्रा मात्र तीन घंटों में पूरी हो सकेगी.
कर्नाटक में वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित केम्पागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिलन-2 का उद्घाटन करेंगे वहीं, मैसुरु-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके एक दिन पहले गुरुवार को अधिकारियों ने कर्नाटक में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के उनके प्रयासों का उल्लेख किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक में आधारभूत ढांचा के विकास को गति देने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं और बताया कि पिछले आठ सालों में राज्य में 5000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए 70 हजार रुपये मंजूर किए गए.
वर्ष 2014 से पहले केंद्र सरकार अपने रेलवे बजट में कर्नाटक के लिए हर साल औसतन केवल 800 करोड़ रुपये का प्रावधान करती थी, लेकिन इस साल कर्नाटक के लिए 7000 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले के 10 सालों में कर्नाटक में केवल 16 किलोमीटर रेलवे को विद्युतीकरण किया गया था, लेकिन इके बाद से करीब 1600 किलोमीटर रेलवे पटरी का विद्युतीकरण किया गया है.
शनिवार को तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (आरएफसीएल) के संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां से 225 किलोमीटर दूर रामागुंडम में विभिन्न कारणों से बंद हुए पांच यूरिया उत्पादन संयंत्र खोले गए हैं.
12.7 लाख टन है उत्पादन क्षमता : खुबा ने कहा, 'रामगुंडम फर्टिलाइजर्स ने पिछले साल व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को इसका शुभारंभ करेंगे.' उन्होंने कहा कि आरएफसीएल संयंत्र की यूरिया की कुल सालाना उत्पादन क्षमता 12.7 लाख टन है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरान कुछ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पढ़ें- पीएम मोदी बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का करेंगे उद्घाटन
(पीटीआई-भाषा इनपुट)