नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को रामनवमी के अवसर पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि मंदिर का उद्घाटन मोदी ने 2008 में किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
यह भी पढ़ें- Amit Shah West Bengal Visit: पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे अमित शाह
बयान के मुताबिक मोदी के सुझावों के आधार पर, मंदिर ट्रस्ट समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन और मुफ्त आयुर्वेदिक दवाएं देने जैसी विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. उमिया मां को कदव पाटीदारों की कुलदेवी माना जाता है.