ETV Bharat / bharat

आज हिमाचल में पीएम मोदी का रोड शो, धर्मशाला में मुख्य सचिवों की बैठक में भी करेंगे शिरकत - CONFERENCE OF CHIEF SECRETARIES IN DHARAMSHALA

पीएम मोदी आज से दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर (PM Modi Visit Himachal Pradesh) आएंगे. आज पीएम मोदी 10 बजे धर्मशाला (PM Modi Road Show in Dharmshala) पहुंचेंगे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड होगा. जहां से पीएम का काफिला कचहरी चौक पहुंचेगा. कचहरी चौक से एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम तक पीएम मोदी का रोड शो होगा.

pm modi road show in himachal
हिमाचल में पीएम मोदी का रोड
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 6:16 AM IST

धर्मशाला: पीएम मोदी आज से दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर (PM Modi Visit Himachal Pradesh) आएंगे. जहां वो धर्मशाला में एक रोड शो में शिरकत करने के अलावा मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन 15 जून से 17 जून तक धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हो रहा है.

पीएम मोदी का रोड शो- आज पीएम मोदी 10 बजे धर्मशाला (PM Modi Road Show in Dharmshala) पहुंचेंगे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड होगा. जहां से पीएम का काफिला कचहरी चौक पहुंचेगा. कचहरी चौक से एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम तक पीएम मोदी का रोड शो होगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

मुख्य सचिवों की बैठक में भी करेंगे शिरकत- एचपीसीए में मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. 15 जून से 17 जून तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों के अलावा केंद्र सरकार के कई अधिकारी भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में देशभर से कुल 200 से ज्यादा अधिकारी मौजूद रहेंगे

दो दिन धर्मशाला में रहेंगे पीएम मोदी- आज रोड शो और (NATIONAL CONFERENCE OF CHIEF SECRETARIES IN DHARAMSHALA) मुख्य सचिवों की बैठक के बाद पीएम मोदी का रात्रि ठहराव धर्मशाला में ही होगा. 17 जून को मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन भी पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

15 दिन में दूसरा हिमाचल दौरा- गौरतलब है कि पीएम मोदी का बीते 15 दिनों में ये दूसरा (PM Modi Visit Himachal Pradesh) हिमाचल दौरा है. इससे पहले 31 मई को केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी शिमला आए थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था और पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी की थी. पीएम मोदी भले मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच रहे हों लेकिन इस बीच उनके रोड शो का आयोजन बता रहा है कि वो एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं. दरअसल हिमाचल में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में (Himachal Assembly Election 2022) होने हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- पीएम मोदी के दौरे और मुख्य सचिवों की बैठक को देखते हुए धर्मशाला में चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी गई है. एसपीजी से लेकर हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. पुलिस ने शहर के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है.

धर्मशाला: पीएम मोदी आज से दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर (PM Modi Visit Himachal Pradesh) आएंगे. जहां वो धर्मशाला में एक रोड शो में शिरकत करने के अलावा मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन 15 जून से 17 जून तक धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हो रहा है.

पीएम मोदी का रोड शो- आज पीएम मोदी 10 बजे धर्मशाला (PM Modi Road Show in Dharmshala) पहुंचेंगे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ग्राउंड में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड होगा. जहां से पीएम का काफिला कचहरी चौक पहुंचेगा. कचहरी चौक से एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम तक पीएम मोदी का रोड शो होगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

मुख्य सचिवों की बैठक में भी करेंगे शिरकत- एचपीसीए में मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. 15 जून से 17 जून तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों के अलावा केंद्र सरकार के कई अधिकारी भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में देशभर से कुल 200 से ज्यादा अधिकारी मौजूद रहेंगे

दो दिन धर्मशाला में रहेंगे पीएम मोदी- आज रोड शो और (NATIONAL CONFERENCE OF CHIEF SECRETARIES IN DHARAMSHALA) मुख्य सचिवों की बैठक के बाद पीएम मोदी का रात्रि ठहराव धर्मशाला में ही होगा. 17 जून को मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन भी पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

15 दिन में दूसरा हिमाचल दौरा- गौरतलब है कि पीएम मोदी का बीते 15 दिनों में ये दूसरा (PM Modi Visit Himachal Pradesh) हिमाचल दौरा है. इससे पहले 31 मई को केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी शिमला आए थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था और पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी की थी. पीएम मोदी भले मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच रहे हों लेकिन इस बीच उनके रोड शो का आयोजन बता रहा है कि वो एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं. दरअसल हिमाचल में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में (Himachal Assembly Election 2022) होने हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- पीएम मोदी के दौरे और मुख्य सचिवों की बैठक को देखते हुए धर्मशाला में चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी गई है. एसपीजी से लेकर हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. पुलिस ने शहर के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.