नई दिल्ली/ कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अब प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, ओडिशा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण और संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
-
#WATCH | PM Modi flags off Odisha's first Vande Bharat train between Puri and Howrah pic.twitter.com/jDGO8DUFLW
— ANI (@ANI) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | PM Modi flags off Odisha's first Vande Bharat train between Puri and Howrah pic.twitter.com/jDGO8DUFLW
— ANI (@ANI) May 18, 2023#WATCH | PM Modi flags off Odisha's first Vande Bharat train between Puri and Howrah pic.twitter.com/jDGO8DUFLW
— ANI (@ANI) May 18, 2023
इसके अलावा वह अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जामगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झारतरभा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.प्रधानमंत्री जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, वह ओडिशा के खुर्दा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर जिलों से होकर गुजरेगी.
पीएमओ ने कहा, "यह ट्रेन रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी और पर्यटन के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी." पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.पीएमओ ने कहा कि अन्य रेल लाइनों की शुरुआत ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास के परिणामस्वरूप बढ़ी हुई यातायात मांगों को पूरा करेंगे और इन रेल खंडों में यात्री यातायात पर दबाव को कम करने में भी मदद करेंगे.
-
PM @narendramodi Ji to flag off Odisha - West Bengal #VandeBharat tomorrow. pic.twitter.com/fkFXax5mYG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM @narendramodi Ji to flag off Odisha - West Bengal #VandeBharat tomorrow. pic.twitter.com/fkFXax5mYG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 17, 2023PM @narendramodi Ji to flag off Odisha - West Bengal #VandeBharat tomorrow. pic.twitter.com/fkFXax5mYG
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 17, 2023
वहीं, कोलकाता में दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पुरी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.एसईआर अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.पश्चिम बंगाल को यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. इससे पहले हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य को मिल चुकी है.ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच 500 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी.