ETV Bharat / bharat

दो मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को मिला एक ही सेट का प्रश्नपत्र, कुलपति ने बताई 'गलती' - मेडिकल कॉलेज छात्रों एक सेट प्रश्नपत्र कर्नाटक

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बेंगलुरु और डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी, विजयवाड़ा में स्नातकोत्तर छात्रों को एक ही सेट का प्रश्नपत्र मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया कि ऐसा गलती से हुआ.

medical university studen same question paper
मेडिकल कॉलेज छात्रों एक सेट प्रश्नपत्र कर्नाटक
author img

By

Published : May 15, 2022, 10:24 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में परीक्षा के दौरान एक ही सेट का प्रश्नपत्र दिए जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में विश्वविद्यालय के छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर यह कैसे संभव हुआ.

दरअसल, बीते सात मई को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में अनेस्थिसियोलॉजी (निश्चेतनाविज्ञान) की स्नातकोत्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी, विजयवाड़ा में यही परीक्षा 12 मई को थी. इसके बाद यह बात सामने आई कि राज्य अलग होने के बावजूद दोनों ही प्रश्नपत्र बिल्कुल समान थे. हालांकि मामला सामने आने पर दोनों ही विश्वविद्यालयों की तरफ से कहा गया कि यह कोई धोखाधड़ी का मामला नहीं, बल्कि महज एक गलती थी.

यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: 8 लाख रुपये में बिका था प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश

मामले पर बात करते हुए राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति एमके रमेश ने कहा कि प्रश्नपत्र सेट करने वाले की गलती के कारण ऐसा संभव हुआ. उन्होंने गलती से एक ही सेट के प्रश्नपत्र दोनों विश्वविद्यालय को मुहैय्या कराए. ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया होगा. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के लिए कोई परेशानी की बात नहीं है.

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में परीक्षा के दौरान एक ही सेट का प्रश्नपत्र दिए जाने का मामला सामने आया है. इस बारे में विश्वविद्यालय के छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर यह कैसे संभव हुआ.

दरअसल, बीते सात मई को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में अनेस्थिसियोलॉजी (निश्चेतनाविज्ञान) की स्नातकोत्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी, विजयवाड़ा में यही परीक्षा 12 मई को थी. इसके बाद यह बात सामने आई कि राज्य अलग होने के बावजूद दोनों ही प्रश्नपत्र बिल्कुल समान थे. हालांकि मामला सामने आने पर दोनों ही विश्वविद्यालयों की तरफ से कहा गया कि यह कोई धोखाधड़ी का मामला नहीं, बल्कि महज एक गलती थी.

यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: 8 लाख रुपये में बिका था प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश

मामले पर बात करते हुए राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति एमके रमेश ने कहा कि प्रश्नपत्र सेट करने वाले की गलती के कारण ऐसा संभव हुआ. उन्होंने गलती से एक ही सेट के प्रश्नपत्र दोनों विश्वविद्यालय को मुहैय्या कराए. ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया होगा. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के लिए कोई परेशानी की बात नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.