नई दिल्ली: देश में ईंधन की कीमतें लगातार बेतहाशा बढ़ती ही जा रही है. आज मंगलवार को 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये. पिछले 8 दिनों में आज 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए 21 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 91 रुपए 47 पैसे हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 115.04 रुपये प्रति लीटर हो गयी तो डीजल की कीमत 99.25 प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 85 पैसे की वृद्धि की गयी और डीजल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये.
अब चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत बढ़कर 105.94 रुपये हो गयी. यहां इसकी कीमत में 76 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. वहीं, डीजल 67 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. इस तरह यहां अब डीजल के दाम बढ़कर 96 रुपये हो गये. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे की वृद्धि की गयी है जिससे अब इसकी कीमत 109.68 रुपये प्रति लीटर हो गयी. वहीं, डीजल के दाम में प्रति लीटर 70 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है जिससे इसकी कीमत 94 रुपये 62 पैसे हो गयी.
गौरतलब है कि सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में छठी बार बढ़ोतरी की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ाए गए, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 77 पैसे हो गई. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 114.19 रुपये प्रति लीटर हो गयी तो डीजल की कीमत 98.50 प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 31 पैसे की वृद्धि की गयी और डीजल के दाम 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये.
इससे पहले रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के दाम 55 पैसे बढ़ाए गए, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 11 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 42 पैसे हो गई. वहीं, शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले 6 दिनों के अंदर 5वीं बार ईंधन महंगा हुआ.
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया पर सेबी का 'एक्शन', निवेशकों को बिड वापसी का मौका
रूस के खिलाफ प्रतिबंध भारत के लिए चिंता का विषय: आशंका है कि रूस के खिलाफ मौजूदा प्रतिबंध ज्यादा वैश्विक आपूर्ति को कम कर देंगे और विकास को प्रभावित करेंगे. कच्चे तेल की कीमत सीमा भारत के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इससे पेट्रोल और डीजल 15 से 25 रुपए महंगा हो सकता है. फिलहाल भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है.