कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दो ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 122 और 121 साल है. वहीं, 100 वर्ष से ऊपर वाले 32 मतदाता हैं. साथ ही 2,633 मतदाताओं की उम्र 80 से अधिक है. विपक्ष का कहना है कि यह त्रुटियों के साथ तैयार की जा रही मतदाता सूची का एक उदाहरण है. साथ ही खेत में कोई घर न होने पर भी यह दिखाया गया कि उस घर में कई लोग रह रहे हैं और उन्हें वोट देने का अधिकार भी दिया गया.
जनवरी में जारी सूची में कर्नूल शहर के वार्ड 17 में मकान नंबर 69-03-1655 में 152 मतदाता हैं. भले ही वह मकान नंबर जौहरापुरम इलाके में दिखाया गया हो. उस जगह पर उस नंबर का कोई मकान नहीं है. निगम टैक्स भी नहीं दे रहे. विपक्षी दलों की ओर से आरोप लगाया गया है जिस तरीके से मतदाता पहचान पत्र तैयार किया गया है. इसे देखने से ही पता लगता है कि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में फर्जीवाड़ा किया गया.
ये भी पढ़ें- Watch: आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूल की क्लास बनी तालाब, देखिए नजारा
एक ही घर में दो समुदायों के नाम वाले मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए हैं. ऐसी जगहों का पता दिया गया है जहां कोई मकान नहीं है. शहर में 1022 मतदाता ऐसे हैं, जिनके पास मकान नहीं है. प्रत्येक घर में 20 या अधिक लोग रह रहे हैं. ऐसे 8248 वोट हैं. सुनीताबाई इंडोर स्टेडियम के पते पर पहचान पत्र जारी किया गया है. विपक्ष का आरोप है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर अभी से तैयारी की जा रही है. इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.