ETV Bharat / bharat

खबर का असर: PM आवास योजना के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 3 आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

fraud in PM housing scheme
आरोपी ए रवि राव गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:50 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी ए रवि राव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. नगर निगम ने सिटी कोतवाली थाने में देर रात FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. चार आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मकान दिलाने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से ठगी की गई है.

PM आवास योजना के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

विजयनगर से आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के विजयनगर से गिरफ्तार किया है. सिटी कोतवाली सीएसपी ने बताया कि नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराई थी. जोन 4 के फर्जी सील और हस्ताक्षर बनाकर आवास आवंटन किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आरोपी फरार

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी सुनील नायक, प्रीति नायक और अजय कुमार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

258 लोगों के नाम पर मकान किया गया अलॉट

नगर निगम ने 98 लोगों के नाम से बीएसयूपी मकान आवंटित करने का लिस्ट जारी किया था. इस लिस्ट में शातिरों ने फर्जीवाड़ा कर दिया. 258 लोगों के नाम पर अलॉटमेंट की फर्जी लिस्ट बना ली. हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : डोडा में सड़क हादसा, नाबालिग समेत 6 की मौत

पीसीसी अध्यक्ष के नाम का फर्जी लेटर आया सामने

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ठगी में एक नया खुलासा सामने हुआ है. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी करने वाले गैंग ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम का इसेतमाल किया है. उनके पत्र का रेफरेंस देकर ठगी की है. खुद को पीसीसी मोहन मरकाम के नाम से रिफरेंस पत्र का भी उल्लेख किया है. इस मामले पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को कहा है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी ए रवि राव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. नगर निगम ने सिटी कोतवाली थाने में देर रात FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. चार आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मकान दिलाने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से ठगी की गई है.

PM आवास योजना के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

विजयनगर से आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के विजयनगर से गिरफ्तार किया है. सिटी कोतवाली सीएसपी ने बताया कि नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराई थी. जोन 4 के फर्जी सील और हस्ताक्षर बनाकर आवास आवंटन किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आरोपी फरार

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी सुनील नायक, प्रीति नायक और अजय कुमार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

258 लोगों के नाम पर मकान किया गया अलॉट

नगर निगम ने 98 लोगों के नाम से बीएसयूपी मकान आवंटित करने का लिस्ट जारी किया था. इस लिस्ट में शातिरों ने फर्जीवाड़ा कर दिया. 258 लोगों के नाम पर अलॉटमेंट की फर्जी लिस्ट बना ली. हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : डोडा में सड़क हादसा, नाबालिग समेत 6 की मौत

पीसीसी अध्यक्ष के नाम का फर्जी लेटर आया सामने

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ठगी में एक नया खुलासा सामने हुआ है. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी करने वाले गैंग ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम का इसेतमाल किया है. उनके पत्र का रेफरेंस देकर ठगी की है. खुद को पीसीसी मोहन मरकाम के नाम से रिफरेंस पत्र का भी उल्लेख किया है. इस मामले पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ठगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को कहा है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.