ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों की वापसी पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- जम्मू कश्मीर में भी बहाल हो पहले जैसी स्थिति - 370 restored in Jammu and Kashmir

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तीन कृषि कानूनों की वापसी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि इसी तरह से जम्मू कश्मीर में भी 370 बहाल कर देना चाहिए.

Kashmir
Kashmir
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 8:28 PM IST

श्रीनगर : केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के निर्णय पर राजनीति गर्म है और विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बयान दिया है और जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग कर दी है.

महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार के फैसले का स्वागत भी किया. हालांकि उन्होंने इसे चुनावी घोषणा करार दिया है. महबूबा के अनुसार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने ये फैसला कर लिया है.

मबबूबा मुफ्ती का ट्वीट
मबबूबा मुफ्ती का ट्वीट

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का वापस होना स्वागत की बात है. लेकिन ये चुनावी मजबूरी ज्यादा लगता है. डर है कि कही चुनाव न हार जाएं. वैसे हैरानी की बात है कि बीजेपी को जम्मू कश्मीर में लोगों को परेशान करना होता है, ऐसा कर वे अपने वोट बैंक को खुश करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे

अपने ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने इशारों में कहा कि 370 भी बहाल कर देना चाहिए. उनके मुताबिक जैसे कृषि कानून वापस हुए हैं, वैसे ही अब इस पर भी फैसला हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से उसकी पहचान और ताकत सिर्फ इसलिए छीन ली गई जिससे बीजेपी के वोटर खुश हो सकें. उम्मीद है कि अब यहां भी गलती को सुधारा जाएगा और अगस्त 2019 में हुए फैसलों को बदला जाएगा.

श्रीनगर : केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के निर्णय पर राजनीति गर्म है और विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बयान दिया है और जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग कर दी है.

महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार के फैसले का स्वागत भी किया. हालांकि उन्होंने इसे चुनावी घोषणा करार दिया है. महबूबा के अनुसार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने ये फैसला कर लिया है.

मबबूबा मुफ्ती का ट्वीट
मबबूबा मुफ्ती का ट्वीट

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का वापस होना स्वागत की बात है. लेकिन ये चुनावी मजबूरी ज्यादा लगता है. डर है कि कही चुनाव न हार जाएं. वैसे हैरानी की बात है कि बीजेपी को जम्मू कश्मीर में लोगों को परेशान करना होता है, ऐसा कर वे अपने वोट बैंक को खुश करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे

अपने ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने इशारों में कहा कि 370 भी बहाल कर देना चाहिए. उनके मुताबिक जैसे कृषि कानून वापस हुए हैं, वैसे ही अब इस पर भी फैसला हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से उसकी पहचान और ताकत सिर्फ इसलिए छीन ली गई जिससे बीजेपी के वोटर खुश हो सकें. उम्मीद है कि अब यहां भी गलती को सुधारा जाएगा और अगस्त 2019 में हुए फैसलों को बदला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.