ETV Bharat / bharat

OBC List Bill : बिल के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के सांसद हसनैन मसूदी, अनुच्छेद 370 पर भी पूछा सवाल - सांसद हसनैन मसूदी

लोक सभा में ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोक सभा सीट से निर्वाचित सांसद हसनैन मसूदी ने भी अपनी बात रखी. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के सांसद मसूदी ने अनुच्छेद 370 पर हुए फैसलों का जिक्र करते हुए सरकार के दो साल पहले किए गए फैसले पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि गत चार साल में संविधान के साथ जो खिलवाड़ किया गया है, उसे ठीक किया जाना चाहिए.

सांसद हसनैन मसूदी
सांसद हसनैन मसूदी
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : ओबीसी सूची से जुड़े संवैधानिक सुधारों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के सांसद हसनैन मसूदी भी सरकार के समर्थन में दिखे. हालांकि, उन्होंने सरकार पर गत कुछ वर्षों में संविधान के प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया.

मसूदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद छीना गया. दो साल पहले 5 अगस्त, 2019 को संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं.

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सुविधा के हिसाब से चीजों का चयन न करे. मसूदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ जो नाइंसाफी की गई है उसे ठीक किया जाना चाहिए.

मसूदी ने 127वें संविधान संशोधन पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इन्हीं की सरकार ने पहले की गई नाइंसाफी को छिपाने के लिए आज संविधान संशोधन कर रही है.

अनंतनाग लोक सभा सीट से निर्वाचित सांसद हसनैन मसूदी का बयान

उन्होंने कहा कि 5-6 अगस्त को असंवैधानिक तरीके से जो बदलाव किए गए, उन्हें सरकार को अपनी हठधर्मी छोड़ कर ठीक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने नाइंसाफी दूर करने के लिए अच्छी पहल की है, लेकिन इसे सीमित नहीं रखना चाहिए.

OBC List Bill से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

इससे पहले लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही बनी है. अखिलेश ने कहा, 'आपको पिछड़ों ने ही मौका दिया है, यहां बैठने का. जिस दिन पिछड़े हट जाएंगे और दलित हट जाएंगे, आपका पता नहीं लगेगा कि आप कहां पर हो.' उन्होंने कहा कि सरकार को जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने चाहिए. इसके अलावा आरक्षण की ऊपरी सीमा 50 फीसद से ज्यादा की जानी चाहिए.

नई दिल्ली : ओबीसी सूची से जुड़े संवैधानिक सुधारों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के सांसद हसनैन मसूदी भी सरकार के समर्थन में दिखे. हालांकि, उन्होंने सरकार पर गत कुछ वर्षों में संविधान के प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया.

मसूदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद छीना गया. दो साल पहले 5 अगस्त, 2019 को संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं.

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सुविधा के हिसाब से चीजों का चयन न करे. मसूदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ जो नाइंसाफी की गई है उसे ठीक किया जाना चाहिए.

मसूदी ने 127वें संविधान संशोधन पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इन्हीं की सरकार ने पहले की गई नाइंसाफी को छिपाने के लिए आज संविधान संशोधन कर रही है.

अनंतनाग लोक सभा सीट से निर्वाचित सांसद हसनैन मसूदी का बयान

उन्होंने कहा कि 5-6 अगस्त को असंवैधानिक तरीके से जो बदलाव किए गए, उन्हें सरकार को अपनी हठधर्मी छोड़ कर ठीक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने नाइंसाफी दूर करने के लिए अच्छी पहल की है, लेकिन इसे सीमित नहीं रखना चाहिए.

OBC List Bill से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

इससे पहले लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही बनी है. अखिलेश ने कहा, 'आपको पिछड़ों ने ही मौका दिया है, यहां बैठने का. जिस दिन पिछड़े हट जाएंगे और दलित हट जाएंगे, आपका पता नहीं लगेगा कि आप कहां पर हो.' उन्होंने कहा कि सरकार को जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने चाहिए. इसके अलावा आरक्षण की ऊपरी सीमा 50 फीसद से ज्यादा की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.