ETV Bharat / bharat

दो से 3 दिनों में बायो-एथेनॉल इंजन बनाने के लिए कार कंपनियों को देंगे निर्देश: गडकरी - एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री(Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी ने महंगे पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर बायो-एथेनॉल(bio-ethanol) पर जोर देने का फैसला लिया है. वह दो से तीन दिनों में बायो-एथेनॉल आधारित इंजन बनाने को लेकर कंपनियों को निर्देश दे सकते हैं.

Minister of Road Transport and Highways(nitin-gadkari)
दो से 3 दिनों में बायो-एथेनॉल इंजन बनाने के लिए कार कंपनियों को देंगे निर्देश: गडकरी
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:15 AM IST

नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महंगे पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर बायो-एथेनॉल पर जोर देने का फैसला लिया है. इस दिशा में वह दो से तीन दिनों में बायो-एथेनॉल आधारित इंजन बनाने को लेकर वाहन बनाने वाली कंपनियों को निर्देश देंगे.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ट्वीट कर कर कहा, मैं अगले 2-3 दिनों में एक फाइल पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं, जिसमें कार निर्माताओं को 100% बायो-एथेनॉल से चलने वाले इंजन बनाने के लिए कहा जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी महंगे पेट्रोल डीजल से छुटकारा देने के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. उनके इस कदम से पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी. एक बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार एथेनॉल की बढ़ी हुई आपूर्ति के साथ फ्लेक्स फ्यूजन इंजन वाले वाहनों को जल्द तैयार करने की योजना बना रही है.

इससे पूर्व एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप पर एथेनॉल का विकल्प उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल अगर 100 रुपये लीटर से अधिक है, तो एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर मिलेगा.

  • #WATCH | I am going to sign a file in the next 2-3 days, in which carmakers will be asked to make engines that can run on 100% bio-ethanol: Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari (29.11) pic.twitter.com/e4B0wZhfw0

    — ANI (@ANI) November 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Nitin Gadkari) ने देशभर में पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते को देखते हुए इंधन के रूप में बायो-एथेनॉल पर जोर देने का फैसला लिया है. गडकरी ने कहा कि जल्द ही हम लोग पेट्रोल पंप पर एथेनॉल (Ethanol) की सुविधा उपलब्ध कराएंंगे, जो पेट्रोल और डीजल से कम दाम पर उपलब्ध होगा.

बता दें, नितिन गडकरी ने यह बातें नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन (Country's first commercial Liquefied Natural Gas (LNG) filling station inaugurated in Nagpur) के अवसर पर कहीं. गडकरी ने कहा कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में सतत गिरावट के बाद ही घट सकेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

ऐसे में हम लोगों को आने वाले दिनों में सुविधा देंगे कि उनको पेट्रोल पंप पर एथेनॉल मिल सके,ताकि उनके पास एथेनॉल का विकल्प उपलब्ध रहे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल अगर 100 रुपये से अधिक है, तो एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर मिलेगा. ग्रीन फ्यूल से प्रदूषण में कमी भी आएगी.

वैकल्पिक ईंधनों पर लगातार जोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न वैकल्पिक ईंधनों पर लगातार काम कर रहा है. गडकरी ने कहा कि हमें चावल, मक्का और चीनी को बर्बाद होने से बचाने के लिए अधिशेष का उपयोग करना होगा. फ्लेक्स इंजन के बारे में उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल विनिमार्ताओं विशेषकर चौपहिया और दुपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स इंजन बनाना अनिवार्य करने के संबंध में तीन महीने में निर्णय लिया जाएगा.

गडकरी ने बताया कि अमेरिका, कनाडा और ब्राजील जैसे कई देशों के पास फ्लेक्स इंजन पहले से हैं. उन्होंने कहा कि वाहन की कीमत एकसमान रहती है, चाहे वह पेट्रोल हो या फ्लेक्स इंजन.

नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महंगे पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर बायो-एथेनॉल पर जोर देने का फैसला लिया है. इस दिशा में वह दो से तीन दिनों में बायो-एथेनॉल आधारित इंजन बनाने को लेकर वाहन बनाने वाली कंपनियों को निर्देश देंगे.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ट्वीट कर कर कहा, मैं अगले 2-3 दिनों में एक फाइल पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं, जिसमें कार निर्माताओं को 100% बायो-एथेनॉल से चलने वाले इंजन बनाने के लिए कहा जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी महंगे पेट्रोल डीजल से छुटकारा देने के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. उनके इस कदम से पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी. एक बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार एथेनॉल की बढ़ी हुई आपूर्ति के साथ फ्लेक्स फ्यूजन इंजन वाले वाहनों को जल्द तैयार करने की योजना बना रही है.

इससे पूर्व एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप पर एथेनॉल का विकल्प उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल अगर 100 रुपये लीटर से अधिक है, तो एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर मिलेगा.

  • #WATCH | I am going to sign a file in the next 2-3 days, in which carmakers will be asked to make engines that can run on 100% bio-ethanol: Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari (29.11) pic.twitter.com/e4B0wZhfw0

    — ANI (@ANI) November 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Nitin Gadkari) ने देशभर में पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते को देखते हुए इंधन के रूप में बायो-एथेनॉल पर जोर देने का फैसला लिया है. गडकरी ने कहा कि जल्द ही हम लोग पेट्रोल पंप पर एथेनॉल (Ethanol) की सुविधा उपलब्ध कराएंंगे, जो पेट्रोल और डीजल से कम दाम पर उपलब्ध होगा.

बता दें, नितिन गडकरी ने यह बातें नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन (Country's first commercial Liquefied Natural Gas (LNG) filling station inaugurated in Nagpur) के अवसर पर कहीं. गडकरी ने कहा कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में सतत गिरावट के बाद ही घट सकेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

ऐसे में हम लोगों को आने वाले दिनों में सुविधा देंगे कि उनको पेट्रोल पंप पर एथेनॉल मिल सके,ताकि उनके पास एथेनॉल का विकल्प उपलब्ध रहे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल अगर 100 रुपये से अधिक है, तो एथेनॉल ग्राहक को महज 60-65 रुपये लीटर मिलेगा. ग्रीन फ्यूल से प्रदूषण में कमी भी आएगी.

वैकल्पिक ईंधनों पर लगातार जोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न वैकल्पिक ईंधनों पर लगातार काम कर रहा है. गडकरी ने कहा कि हमें चावल, मक्का और चीनी को बर्बाद होने से बचाने के लिए अधिशेष का उपयोग करना होगा. फ्लेक्स इंजन के बारे में उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल विनिमार्ताओं विशेषकर चौपहिया और दुपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स इंजन बनाना अनिवार्य करने के संबंध में तीन महीने में निर्णय लिया जाएगा.

गडकरी ने बताया कि अमेरिका, कनाडा और ब्राजील जैसे कई देशों के पास फ्लेक्स इंजन पहले से हैं. उन्होंने कहा कि वाहन की कीमत एकसमान रहती है, चाहे वह पेट्रोल हो या फ्लेक्स इंजन.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.