ETV Bharat / bharat

NIA ने 8 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, आतंकी गतिविधियों में थे लिप्त - एनआईए स्पेशल कोर्ट

एनआईए स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) में एक आरोप पत्र दायर किया गया है, जिसमें सुरक्षाबलों के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के स्थानीय/पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश के बारे में बताया गया है. इस मामले को पहले पुलवामा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया, जिसके बाद एनआईए ने इसे अपने अंतर्गत ले लिया था.

NIA Files Charge Sheet against accused
NIA Files Charge Sheet against accused
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 12:35 PM IST

जम्मू: एनआईए (NIA) ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के स्थानीय/पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया है. इस मामले को बीती 11 मार्च को पुलवामा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 8 अप्रैल को एनआईए ने इस मामले को अपने अंतर्गत दर्ज कर लिया था.

एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी व्यक्ति ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के आतंकियों को रहने के लिए सुरक्षित जगह, आने-जाने की व्यवस्था और अन्य चीजें मुहैया कराईं थीं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुश्ताक भट्ट जो कि स्थानीय निवासी है और कमाल भाई जोकि पाकिस्तान का रहने वाला है, सुरक्षा बलों के खिलाफ आकंतवादी गतिविधि को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों की तलाश पुलवामा जिले चेवा खान इलाके में शुरू कर दी, जिसके दौरान सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में ये दोनों आतंकी ढेर हो गए. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में आज 8 अन्य आरोपियों को शामिल किया है, जिसमें नासिर अहमद मलिक, इम्तियाज अहमद राथर, रईस अहमद शेख, यावर राशिद गनी, सुहेल अहमद खान, शाहिद अहमद शेरगोजरी, अनायत गुलजार भट्ट और जहांगीर अहमद दार शामिल हैं. एनआईए मामले में आगे की जांच कर रही है.

आपको बता दें कि बीती 3 सितंबर को ही सुरक्षाबल के जवानों ने सोपोर थाना क्षेत्र के सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर एक शख्स को पकड़ा गया था. इस शख्स की पहचान साकिब शकील डार (Terrorist Saqib Shakeel Dar) के तौर पर हुई थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसके पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 8 राउंड कारतूस बरामद किए थे. पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी है और हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू: एनआईए (NIA) ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के स्थानीय/पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया है. इस मामले को बीती 11 मार्च को पुलवामा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 8 अप्रैल को एनआईए ने इस मामले को अपने अंतर्गत दर्ज कर लिया था.

एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी व्यक्ति ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के आतंकियों को रहने के लिए सुरक्षित जगह, आने-जाने की व्यवस्था और अन्य चीजें मुहैया कराईं थीं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुश्ताक भट्ट जो कि स्थानीय निवासी है और कमाल भाई जोकि पाकिस्तान का रहने वाला है, सुरक्षा बलों के खिलाफ आकंतवादी गतिविधि को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों की तलाश पुलवामा जिले चेवा खान इलाके में शुरू कर दी, जिसके दौरान सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में ये दोनों आतंकी ढेर हो गए. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में आज 8 अन्य आरोपियों को शामिल किया है, जिसमें नासिर अहमद मलिक, इम्तियाज अहमद राथर, रईस अहमद शेख, यावर राशिद गनी, सुहेल अहमद खान, शाहिद अहमद शेरगोजरी, अनायत गुलजार भट्ट और जहांगीर अहमद दार शामिल हैं. एनआईए मामले में आगे की जांच कर रही है.

आपको बता दें कि बीती 3 सितंबर को ही सुरक्षाबल के जवानों ने सोपोर थाना क्षेत्र के सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर एक शख्स को पकड़ा गया था. इस शख्स की पहचान साकिब शकील डार (Terrorist Saqib Shakeel Dar) के तौर पर हुई थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसके पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 8 राउंड कारतूस बरामद किए थे. पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी है और हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 8, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.