ETV Bharat / bharat

शाबाश रिया और सिया: ट्राला चालक की जुड़वा बेटियों ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया हिमाचल का मान - Himachal NEET Topper

NEET UG Result 2022, में हमीरपुर की ट्राला चालक की 2 जुड़वा बेटियों ने बेहतर अंकों से नीट परीक्षा पास कर हिमाचल का मान बढ़ाया है. रिया और सिया (Riya and Siya clear NEET exam) ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास की है. सिया ने 645 और रिया ने 617 अंक हासिल किए.

NEET UG Result 2022
NEET UG Result 2022
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 12:34 PM IST

हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर जिले की 2 बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया (NEET UG Result 2022) है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट परीक्षा में दो जुड़वा बहनों ने परीक्षा (Twin daughters passed NEET exam in Hamirpur) को बेहतर अंकों से पास कर नाम चमकाया है. परीक्षा पास करने के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

रिया और सिया ने बढ़ाया मान: उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल की रिया और सिया (Riya and Siya clear NEET exam) ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास की है. रिया और सिया के पिता ट्राला चालक (Truck driver daughters passed neet exam) हैं. सिया ने 720 में से 645 और रिया ने 617 अंक प्राप्त किए है.

पिता ने पढ़ाने में कसर नहीं छोड़ी: बेटियों के पिता कुशल ट्राला चलाकर गुजर- बसर करते है, लेकिन उन्होंने बेटियों की पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों बेटियों ने पिता की मेहनत को सार्थक कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से 12वीं करने वाली दोनों बहने शुरुआत से ही पढ़ने लिखने में तेज थी, दोनों बहनों ने स्कूल में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा. पिता कुशल कुमार ने भी दोनों बेटियों को हर वक्त पढ़ने के लिए प्रेरित किया और बेटियों का सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. रिया और सिया की मेहनत का ही नतीजा है कि दोनों बहनों ने पहली बार में ही नीट की परीक्षा पास कर ली. दोनों बहनें इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है.

घर से लेकर गांव तक में खुशियां: दोनों बेटियों की मेहनत रंग लाई तो परिवार से लेकर गांव तक में खुशी का माहौल है. पिता कुशल कुमार इस कामयाबी का श्रेय बेटियों की मेहनत को ही देते हैं. पंचायत के उप प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि दोनों जुड़वा बहनों ने गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है. रिया और सिया के पिता ट्राला चालक हैं, गरीब परिवार की बेटियों ने पहली बार में ही नीट की उस परीक्षा को पास कर लिया जिसमें अच्छे-अच्छे रह जाते हैं. आज इन दोनों बेटियों की प्रदेश भर में चर्चा है, इनके साथ गांव का नाम भी जुड़ा है. गांव में बेटियों की सफलता के बाद खुशी का माहौल (Riya and Siya Passed NEET exam) है.

शिमला के आदित्य राज हैं हिमाचल के टॉपर- शिमला के आदित्य राज शर्मा नीट परीक्षा में हिमाचल के टॉपर (Himachal NEET Topper) हैं. आदित्य ने 720 में से 687 अंक हासिल किए (Aditya Raj Sharma of shimla) हैं. 95 फीसदी से अधिक अंकों के साथ उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 409 है. आदित्य न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं.

17 जुलाई को हुई थी परीक्षा: नीट परीक्षा का 17 जुलाई 2022 को हुई (NEET result himachal) थी. परीक्षा देश भर के 3750 केंद्रों पर हुई. इस परीक्षा के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 16 लाख से अधिक उम्मीदवार ही इसमें शामिल हुए. हिमाचल में 9773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा (Himachal in NEET 2022) दी थी.

ये पढ़ें : NEET Exam Result 2022: शिमला के आदित्य ने देश भर में पाया 409वां अंक, भावना ने भी अच्छे अंकों से पास की परीक्षा

हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर जिले की 2 बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया (NEET UG Result 2022) है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट परीक्षा में दो जुड़वा बहनों ने परीक्षा (Twin daughters passed NEET exam in Hamirpur) को बेहतर अंकों से पास कर नाम चमकाया है. परीक्षा पास करने के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

रिया और सिया ने बढ़ाया मान: उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल की रिया और सिया (Riya and Siya clear NEET exam) ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास की है. रिया और सिया के पिता ट्राला चालक (Truck driver daughters passed neet exam) हैं. सिया ने 720 में से 645 और रिया ने 617 अंक प्राप्त किए है.

पिता ने पढ़ाने में कसर नहीं छोड़ी: बेटियों के पिता कुशल ट्राला चलाकर गुजर- बसर करते है, लेकिन उन्होंने बेटियों की पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों बेटियों ने पिता की मेहनत को सार्थक कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से 12वीं करने वाली दोनों बहने शुरुआत से ही पढ़ने लिखने में तेज थी, दोनों बहनों ने स्कूल में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा. पिता कुशल कुमार ने भी दोनों बेटियों को हर वक्त पढ़ने के लिए प्रेरित किया और बेटियों का सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. रिया और सिया की मेहनत का ही नतीजा है कि दोनों बहनों ने पहली बार में ही नीट की परीक्षा पास कर ली. दोनों बहनें इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है.

घर से लेकर गांव तक में खुशियां: दोनों बेटियों की मेहनत रंग लाई तो परिवार से लेकर गांव तक में खुशी का माहौल है. पिता कुशल कुमार इस कामयाबी का श्रेय बेटियों की मेहनत को ही देते हैं. पंचायत के उप प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि दोनों जुड़वा बहनों ने गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है. रिया और सिया के पिता ट्राला चालक हैं, गरीब परिवार की बेटियों ने पहली बार में ही नीट की उस परीक्षा को पास कर लिया जिसमें अच्छे-अच्छे रह जाते हैं. आज इन दोनों बेटियों की प्रदेश भर में चर्चा है, इनके साथ गांव का नाम भी जुड़ा है. गांव में बेटियों की सफलता के बाद खुशी का माहौल (Riya and Siya Passed NEET exam) है.

शिमला के आदित्य राज हैं हिमाचल के टॉपर- शिमला के आदित्य राज शर्मा नीट परीक्षा में हिमाचल के टॉपर (Himachal NEET Topper) हैं. आदित्य ने 720 में से 687 अंक हासिल किए (Aditya Raj Sharma of shimla) हैं. 95 फीसदी से अधिक अंकों के साथ उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 409 है. आदित्य न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं.

17 जुलाई को हुई थी परीक्षा: नीट परीक्षा का 17 जुलाई 2022 को हुई (NEET result himachal) थी. परीक्षा देश भर के 3750 केंद्रों पर हुई. इस परीक्षा के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 16 लाख से अधिक उम्मीदवार ही इसमें शामिल हुए. हिमाचल में 9773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा (Himachal in NEET 2022) दी थी.

ये पढ़ें : NEET Exam Result 2022: शिमला के आदित्य ने देश भर में पाया 409वां अंक, भावना ने भी अच्छे अंकों से पास की परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.