श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को मतदान करने की अनुमति देने के भारत के चुनाव आयोग (ECI) के हालिया फैसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक सोमवार को उनके गुप्कर आवास पर बुलाई गई है.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर सभी दलों को भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रासंगिक रूप से, पीडीपी अध्यक्ष ने एक दिन पहले कहा था कि उन्होंने डॉ फारूक से संपर्क किया और उन्हें भविष्य की कार्रवाई के बारे में चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए कहा है. विशेष रूप से, चुनाव आयोग ने गैर स्थानीय लोगों को, जो आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में रहते हैं, केंद्र शासित प्रदेश में वोट डालने की अनुमति दी है, इस पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में गैर-स्थानीय लोग मतदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में ठहरने की अवधि या अधिवास सहित गैर-निवासियों पर मतदान के लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो कोई भी जम्मू कश्मीर में पढ़ाई के लिए आया है, वह आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकता है. चुनाव आयोग के इस बयान की विपक्षी दल के नेताओं ने आलोचना की है.
इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'क्या भाजपा जम्मू-कश्मीर के वास्तविक मतदाताओं के समर्थन को लेकर इतनी असुरक्षित है कि उसे सीटें जीतने के लिए अस्थायी मतदाताओं को आयात करने की जरूरत है?' उन्होंने कहा, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका दिया जाएगा तो इनमें से कोई भी चीज भाजपा की मदद नहीं करेगी.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर विस चुनाव में गैर स्थानीय डाल सकेंगे वोट, विपक्ष ने की आलोचना