मुंबई: साउथ की ब्लॉकब्लास्टर फिल्म 'आरआरआर' का जलवा बरकरार है और फिल्म एक से बढ़कर एक उपलब्धियों को जोड़ती जा रही है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नाटू नाटू के अवार्ड अपने नाम करने के बाद अब नई उपलब्धि सामने आई है. फिल्म का शानदार गाना नाटू नाटू सॉन्ग ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
-
Official nominations for Original Song category in #Oscars2023 pic.twitter.com/yesUalOU9F
— ANI (@ANI) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Official nominations for Original Song category in #Oscars2023 pic.twitter.com/yesUalOU9F
— ANI (@ANI) January 24, 2023Official nominations for Original Song category in #Oscars2023 pic.twitter.com/yesUalOU9F
— ANI (@ANI) January 24, 2023
बता दें कि एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर अहम किरदार में नजर आए थे. इनके साथ ही फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आए थे. इस फिल्म भारत के साथ-साथ दुनियाभर में ढेर सारा प्यार मिला. फिल्म RRR की सफलता का डंका दुनियाभर में बज रहा है.
-
This year's Original Song nominees are music to our ears. #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/peKQmFD9Uh
— The Academy (@TheAcademy) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This year's Original Song nominees are music to our ears. #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/peKQmFD9Uh
— The Academy (@TheAcademy) January 24, 2023This year's Original Song nominees are music to our ears. #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/peKQmFD9Uh
— The Academy (@TheAcademy) January 24, 2023
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्नियां के बेवेर्ली हिल्स के बेवेर्ली हिल्टन में हुआ था, इंटरनेशनल अवॉर्ड्स शो में देश और दुनिया की कई फिल्मों और कलाकारों को नामित किया गया है. वहीं, भारतीय सिनेमा के लिए गर्व भरा समय रहा, जब एसएस राजामौली की फिल्म ने बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी में बाजी मार ली. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई, अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म के कई सितारे पहुंचे थे.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में दो कैटेगरी में अवार्ड जीत चुकी हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म को बेस्ट सॉन्ग Naatu Naatu और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है. क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने आरआरआर की जीत की गुडन्यूज ऑफिशियली शेयर की थी.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Comeback On Twitter : 'धाकड़' गर्ल कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी, बोलीं- I am Back