ETV Bharat / bharat

List of World's Richest People: दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में अंबानी ने अडाणी को पछाड़ा - Mukesh Ambani left behind Gautam Adani

फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी एक पायदान बढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि गौतम अडाणी 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं. गौतम अडाणी के शेयरों में आई गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ कम होकर 83.9 अरब डॉलर हो गई है...

Mukesh Ambani left behind Gautam Adani
मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पीछे छोड़ा
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 2:23 PM IST

नई दिल्लीः एक ओर जहां आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 पेश किया और टैक्स स्लैब में छूट देते हुए 7 लाख रुपए तक टैक्स से छूट का ऐलान किया है. तो वहीं दूसरी तरफ बजट के दौरान देखा गया कि शेयर बाजार में बड़ा उछाल हुआ. बजट की खबरों के बीच दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में फेरबदल की भी चर्चा आज दिन भर सुर्खियों में रही. मुकेश अंबानी ने गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है.

बताया जा रहा है कि गौतम अडाणी के शेयरों में आई गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ कम होकर 83.9 अरब डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी ने अब 84.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है. अडाणी फोर्ब्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि अंबानी 9वें स्थान पर हैं. वहीं, इससे पहले अडाणी को पिछले 24 घंटे के अंदर 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. उस दौरान अडाणी चौथे नंबर से खिसक कर आठवें नंबर पर पहुंच गए थे. इसके साथ ही अडाणी 24 घंटे में सबसे ज्यादा नुकसान में पहुंचने वाले अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

Mukesh Ambani left behind Gautam Adani
अमीरों की सूची में गौतम अडाणी ने आगे निकले मुकेश अंबानी.

एक दिन में 20.8 अरब डॉलर की गिरावट के बाद वे एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की श्रेणी में आ खड़े हुए हैं. एलन मस्क ने एक दिन में सबसे ज्यादा 35 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग 31 अरब डॉलर और जेफ बेजोस ने 20.5 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था.

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीरों की बात की जाए तो सूची में पहले नंबर पर 214 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. वहीं, एलन मस्क 178.3 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि जेफ बेजोस 126.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, लैरी एलिसन 111.9 अरब डॉलर के साथ चौथे, वॉरेन बफे 108.5 अरब डॉलर के साथ पांचवें नबंर पर हैं.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

नई दिल्लीः एक ओर जहां आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 पेश किया और टैक्स स्लैब में छूट देते हुए 7 लाख रुपए तक टैक्स से छूट का ऐलान किया है. तो वहीं दूसरी तरफ बजट के दौरान देखा गया कि शेयर बाजार में बड़ा उछाल हुआ. बजट की खबरों के बीच दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में फेरबदल की भी चर्चा आज दिन भर सुर्खियों में रही. मुकेश अंबानी ने गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है.

बताया जा रहा है कि गौतम अडाणी के शेयरों में आई गिरावट के कारण उनकी नेटवर्थ कम होकर 83.9 अरब डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी ने अब 84.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है. अडाणी फोर्ब्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि अंबानी 9वें स्थान पर हैं. वहीं, इससे पहले अडाणी को पिछले 24 घंटे के अंदर 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. उस दौरान अडाणी चौथे नंबर से खिसक कर आठवें नंबर पर पहुंच गए थे. इसके साथ ही अडाणी 24 घंटे में सबसे ज्यादा नुकसान में पहुंचने वाले अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

Mukesh Ambani left behind Gautam Adani
अमीरों की सूची में गौतम अडाणी ने आगे निकले मुकेश अंबानी.

एक दिन में 20.8 अरब डॉलर की गिरावट के बाद वे एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की श्रेणी में आ खड़े हुए हैं. एलन मस्क ने एक दिन में सबसे ज्यादा 35 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग 31 अरब डॉलर और जेफ बेजोस ने 20.5 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था.

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीरों की बात की जाए तो सूची में पहले नंबर पर 214 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. वहीं, एलन मस्क 178.3 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि जेफ बेजोस 126.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, लैरी एलिसन 111.9 अरब डॉलर के साथ चौथे, वॉरेन बफे 108.5 अरब डॉलर के साथ पांचवें नबंर पर हैं.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.