ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से कच्चा मकान ढहा, दो बच्चों की मौत - उधमपुर मौसम न्यूज़

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में भूस्खलन से मिट्टी का मकान ढह गया. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यह जानकारी दी है.

mud house collapsed due to landslides in Samole village in Muttal area of Udhampur districtEtv Bharat
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से मिट्टी का मकान ढहा, दो बच्चों की मौतEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 11:17 AM IST

श्रीनगर: उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गयी हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

  • J&K | Two children killed, as a mud house collapsed due to landslides in Samole village in Muttal area of Udhampur district. Rescue teams after getting info rushed to the spot & recovered the dead bodies from the debris of the collapsed house: Udhampur Administration

    — ANI (@ANI) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुक्रवार शाम कटरा जिले में वैष्णो मंदिर के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गयी. इसके कारण तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों सामना करना पड़ा. प्रशासन ने एहतियातन तीर्थयात्रियों की आवाजाही अस्थायी तौर पर रोक दी थी. इससे पहले जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के नीरा इलाके में बादल फटने से क्षेत्र में भारी क्षति हुई. भारी बारिश के कारण बादल फटने से महार में दो महिलाओं के बह जाने की सूचना थी.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 14 और अफसरों के तबादले किए

बाढ़ की स्थिति के कारण कई वाहन भी बह गए. कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तलाश व बचाव अभियान शुरू किया. लापता महिलाओं की पहचान शब्बीर अहमद की पत्नी सकीना बेगम और बेटी रोजा बानो के रूप में हुई. तीन बच्चों को तो बचा लिया लेकिन पत्नी और एक बेटी तेज बहाव में बह गए.

श्रीनगर: उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गयी हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

  • J&K | Two children killed, as a mud house collapsed due to landslides in Samole village in Muttal area of Udhampur district. Rescue teams after getting info rushed to the spot & recovered the dead bodies from the debris of the collapsed house: Udhampur Administration

    — ANI (@ANI) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुक्रवार शाम कटरा जिले में वैष्णो मंदिर के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गयी. इसके कारण तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों सामना करना पड़ा. प्रशासन ने एहतियातन तीर्थयात्रियों की आवाजाही अस्थायी तौर पर रोक दी थी. इससे पहले जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के नीरा इलाके में बादल फटने से क्षेत्र में भारी क्षति हुई. भारी बारिश के कारण बादल फटने से महार में दो महिलाओं के बह जाने की सूचना थी.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 14 और अफसरों के तबादले किए

बाढ़ की स्थिति के कारण कई वाहन भी बह गए. कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तलाश व बचाव अभियान शुरू किया. लापता महिलाओं की पहचान शब्बीर अहमद की पत्नी सकीना बेगम और बेटी रोजा बानो के रूप में हुई. तीन बच्चों को तो बचा लिया लेकिन पत्नी और एक बेटी तेज बहाव में बह गए.

Last Updated : Aug 20, 2022, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.