ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी परिसर में हनुमान जी समेत कई खंडित मूर्तियां, कलश, मंदिर की शिखरनुमा आकृति मिलीं, ASI ने लॉकर में रखवाए 250 साक्ष्य

वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Survey) में मिली कई खंडित प्रतिमाओं, कलश, मंदिर की शिखरनुमा आकृति को कोषगार के लॉकर में सुरक्षित रखवा दिया गया है. आज भी कई साक्ष्य लॉकर में सुरक्षित रखवाए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 1:21 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में 21 जुलाई के कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई सर्वे की कार्रवाई 2 नवंबर को खत्म हो चुकी है. ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Survey) की कार्रवाई ख़त्म होने के बाद अब एएसआई के अधिकारी और टीम के सदस्य रिपोर्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. कोर्ट के आदेश के मुताबिक 17 नवंबर तक एएसआई को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करनी है. इन सबके पहले वाराणसी के जिला जज के आदेश के बाद एएसआई टीम ने ज्ञानवापी परिसर से इकट्ठा किया 300 से ज्यादा सबूतों को वाराणसी जिला अधिकारी के सुपुर्द कर दिया है. यह सारी चीजे जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी प्रोटोकॉल बच्चू सिंह को सुपुर्द की गई है. उन्हें सोमवार कि सुबह 10:00 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 10:00 बजे तक कोषागार में जमा करने के लिए कहा गया है. अब तक लगभग 250 से अधिक सामग्रियां कोषागार में डबल लॉकर के अंदर जमा की गई है जबकि कुछ अन्य साक्ष्य आज जमा होंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साक्ष्यों में घड़ियाल व मंदिर की शिखरनुमा आकृति, दो दर्जन से ज्यादा कलश, कई खंडित प्रतिमाएं शामिल हैं. खंडित प्रतिमाओं में एक हनुमानजी की व एक प्रतिमा देवकालीन बताई जा रही है.

Etv bharat
कई टीमों ने परिसर की गहन जांच की थी.



दरअसल, वाराणसी के ज्ञानवादी परिसर में सर्वे के दौरान बहुत सी ऐसी चीज मिली हैं, जो कोर्ट के समक्ष बड़े सबूत के तौर में पेश करने की तैयारी एएसआई की टीम कर रही है. इसमें कई साल पुरानी आकृतियां, धार्मिक चिन्ह के अंश, खिड़की दरवाजों के खराब हो चुके हिस्से, कलाकृतियों के चिन्ह और टूटी हुई कलाकृतियों के अंश के साथ ही पुरातन वक्त की मिट्टी और अन्य चीजों को कोषागार में जमा करवाया गया है.

Etv bharat
साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रखा गया पिलर.


जिलाधिकारी एस राज लिंगम को पिछले दिनों कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि यहां पर सर्वे के दौरान मिली चीजों को सुरक्षित और संरक्षित करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी वाराणसी की है. वह अपने या अपने किसी अधिकारी को इसके लिए नियुक्त करें और समस्त चीजों को सुरक्षित तरीके से अपने पास रखवाएं. इस आदेश के मुताबिक कोषागार में डबल लॉकर को संरक्षित किया गया था.

Etv bharat
ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान मिला साक्ष्य.
Etv bharat
देवकालीन खंडित प्रतिमा भी मिली.
Etv bharat
ज्ञानवापी से जुटाए गए कई साक्ष्य.

डबल लॉकर वह प्रक्रिया है जहां पर कोषागार के महत्वपूर्ण कागजातों या फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़े और महत्वपूर्ण कागजों को सुरक्षित और संरक्षित करने का प्रयोग किया जाता है. इस स्थान का प्रयोग कम ही होता है. इस कारण से इस जगह पर यह सारी चीज रखने की कार्रवाई की गई है जिला जज के आदेश पर यहां पर लगभग 50 से ज्यादा आकृतियां, चार छोटी बड़ी मूर्तियां, कुछ धार्मिक चिन्ह, टूटे पुरातन समय के स्तंभ, खिड़की दरवाजे की लकड़ी, वहां मौजूद धरन की लकड़ी, इत्यादि को सुरक्षित रखा गया है.

Etv bharat
ज्ञानवापी में मिले साक्ष्य.

यह कार्रवाई कल देर रात 10:00 बजे तक जारी रही. आज कुछ चीजों को पुनः जमा करने के लिए एएसआई की टीम यहां पहुंचेगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एएसआई की टीम ने कल जिन चीजों को यहां पर रखा है उन सारी चीजों की एक लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में कौन से वक्त या कौन से काल का क्या समान है, उसे लिखते हुए एक-एक करके कोषागार के लॉकर में इसे रखा गया है. इसके बाद इसकी एक कॉपी जिला अधिकारी वाराणसी और एक अन्य कॉपी जिला जज अजय कृष्णा विश्वास की अदालत में जमा करने के लिए तैयार की गई है.

दरअसल, इन सारी चीजों को सुरक्षित और संरक्षित रखने की मांग श्रृंगार गौरी मुख्य वाद की वादिनी राखी सिंह की तरफ से एप्लीकेशन देकर की गई थी. इसमें अंदर मिला वास्तु, धार्मिक कलाकृतियां, खिड़की दरवाजों के हिस्सों और अन्य चीजों को बड़े साक्ष्य के रूप में मानते हुए इसे सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी को नामित करने की अपील की थी. इस पर कोर्ट ने 14 सितंबर 2023 को आदेश देते हुए जिलाधिकारी को इन सारी चीजों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था. इसी आदेश के क्रम में यह कार्रवाई पूर्ण की गई है.

कुछ शिलापट्ट भी मिले
जिस तरह से राम जन्मभूमि सर्वे के दौरान खुदाई में कुछ शिलापट्ट मिले थे वैसे ही कुछ शिलापट्ट भी यहां मिले हैं. इन शिलापट्ट में क्या लिखा है क्या नहीं यह स्पष्ट नहीं है, इसकी जांच पड़ताल भी जारी है. इसके अतिरिक्त लगभग 2 से 3 दर्जन की संख्या में शिखर के अवशेष और कलश मिले हैं, जो धार्मिक आकृति के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. इसके अलावा एक गणपति की प्रतिमा, एक उमा महेश की टूटी हुई प्रतिमा, एक हनुमान जी की खंडित प्रतिमा और छोटे-छोटे कई पत्थर जो शिवलिंग नुमा प्रतीक हो रहे हैं वह भी अंदर मिलने की बात कही जा रही है जिनको साक्ष्य के तौर पर कोषागार में जमा करवाया गया है. फिलहाल इन चीजों के अलावा पिछले बार कमीशन की कार्रवाई के दौरान मिली एक मां गंगा की सवारी घड़ियाल की पत्थर की प्रतिमा को भी सुरक्षित और संरक्षित करवाया गया है. इन सारे साक्ष्य को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष ने नहीं दाखिल की आपत्ति, अन्य मामले में बहस पूरी, 15 को आ सकता है फैसला

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामला हाई कोर्ट की दूसरी अदालत में भेजने के खिलाफ दायर याचिका खारिज की

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में 21 जुलाई के कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई सर्वे की कार्रवाई 2 नवंबर को खत्म हो चुकी है. ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Survey) की कार्रवाई ख़त्म होने के बाद अब एएसआई के अधिकारी और टीम के सदस्य रिपोर्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. कोर्ट के आदेश के मुताबिक 17 नवंबर तक एएसआई को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करनी है. इन सबके पहले वाराणसी के जिला जज के आदेश के बाद एएसआई टीम ने ज्ञानवापी परिसर से इकट्ठा किया 300 से ज्यादा सबूतों को वाराणसी जिला अधिकारी के सुपुर्द कर दिया है. यह सारी चीजे जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी प्रोटोकॉल बच्चू सिंह को सुपुर्द की गई है. उन्हें सोमवार कि सुबह 10:00 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 10:00 बजे तक कोषागार में जमा करने के लिए कहा गया है. अब तक लगभग 250 से अधिक सामग्रियां कोषागार में डबल लॉकर के अंदर जमा की गई है जबकि कुछ अन्य साक्ष्य आज जमा होंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साक्ष्यों में घड़ियाल व मंदिर की शिखरनुमा आकृति, दो दर्जन से ज्यादा कलश, कई खंडित प्रतिमाएं शामिल हैं. खंडित प्रतिमाओं में एक हनुमानजी की व एक प्रतिमा देवकालीन बताई जा रही है.

Etv bharat
कई टीमों ने परिसर की गहन जांच की थी.



दरअसल, वाराणसी के ज्ञानवादी परिसर में सर्वे के दौरान बहुत सी ऐसी चीज मिली हैं, जो कोर्ट के समक्ष बड़े सबूत के तौर में पेश करने की तैयारी एएसआई की टीम कर रही है. इसमें कई साल पुरानी आकृतियां, धार्मिक चिन्ह के अंश, खिड़की दरवाजों के खराब हो चुके हिस्से, कलाकृतियों के चिन्ह और टूटी हुई कलाकृतियों के अंश के साथ ही पुरातन वक्त की मिट्टी और अन्य चीजों को कोषागार में जमा करवाया गया है.

Etv bharat
साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रखा गया पिलर.


जिलाधिकारी एस राज लिंगम को पिछले दिनों कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि यहां पर सर्वे के दौरान मिली चीजों को सुरक्षित और संरक्षित करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी वाराणसी की है. वह अपने या अपने किसी अधिकारी को इसके लिए नियुक्त करें और समस्त चीजों को सुरक्षित तरीके से अपने पास रखवाएं. इस आदेश के मुताबिक कोषागार में डबल लॉकर को संरक्षित किया गया था.

Etv bharat
ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान मिला साक्ष्य.
Etv bharat
देवकालीन खंडित प्रतिमा भी मिली.
Etv bharat
ज्ञानवापी से जुटाए गए कई साक्ष्य.

डबल लॉकर वह प्रक्रिया है जहां पर कोषागार के महत्वपूर्ण कागजातों या फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़े और महत्वपूर्ण कागजों को सुरक्षित और संरक्षित करने का प्रयोग किया जाता है. इस स्थान का प्रयोग कम ही होता है. इस कारण से इस जगह पर यह सारी चीज रखने की कार्रवाई की गई है जिला जज के आदेश पर यहां पर लगभग 50 से ज्यादा आकृतियां, चार छोटी बड़ी मूर्तियां, कुछ धार्मिक चिन्ह, टूटे पुरातन समय के स्तंभ, खिड़की दरवाजे की लकड़ी, वहां मौजूद धरन की लकड़ी, इत्यादि को सुरक्षित रखा गया है.

Etv bharat
ज्ञानवापी में मिले साक्ष्य.

यह कार्रवाई कल देर रात 10:00 बजे तक जारी रही. आज कुछ चीजों को पुनः जमा करने के लिए एएसआई की टीम यहां पहुंचेगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एएसआई की टीम ने कल जिन चीजों को यहां पर रखा है उन सारी चीजों की एक लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में कौन से वक्त या कौन से काल का क्या समान है, उसे लिखते हुए एक-एक करके कोषागार के लॉकर में इसे रखा गया है. इसके बाद इसकी एक कॉपी जिला अधिकारी वाराणसी और एक अन्य कॉपी जिला जज अजय कृष्णा विश्वास की अदालत में जमा करने के लिए तैयार की गई है.

दरअसल, इन सारी चीजों को सुरक्षित और संरक्षित रखने की मांग श्रृंगार गौरी मुख्य वाद की वादिनी राखी सिंह की तरफ से एप्लीकेशन देकर की गई थी. इसमें अंदर मिला वास्तु, धार्मिक कलाकृतियां, खिड़की दरवाजों के हिस्सों और अन्य चीजों को बड़े साक्ष्य के रूप में मानते हुए इसे सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी को नामित करने की अपील की थी. इस पर कोर्ट ने 14 सितंबर 2023 को आदेश देते हुए जिलाधिकारी को इन सारी चीजों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था. इसी आदेश के क्रम में यह कार्रवाई पूर्ण की गई है.

कुछ शिलापट्ट भी मिले
जिस तरह से राम जन्मभूमि सर्वे के दौरान खुदाई में कुछ शिलापट्ट मिले थे वैसे ही कुछ शिलापट्ट भी यहां मिले हैं. इन शिलापट्ट में क्या लिखा है क्या नहीं यह स्पष्ट नहीं है, इसकी जांच पड़ताल भी जारी है. इसके अतिरिक्त लगभग 2 से 3 दर्जन की संख्या में शिखर के अवशेष और कलश मिले हैं, जो धार्मिक आकृति के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. इसके अलावा एक गणपति की प्रतिमा, एक उमा महेश की टूटी हुई प्रतिमा, एक हनुमान जी की खंडित प्रतिमा और छोटे-छोटे कई पत्थर जो शिवलिंग नुमा प्रतीक हो रहे हैं वह भी अंदर मिलने की बात कही जा रही है जिनको साक्ष्य के तौर पर कोषागार में जमा करवाया गया है. फिलहाल इन चीजों के अलावा पिछले बार कमीशन की कार्रवाई के दौरान मिली एक मां गंगा की सवारी घड़ियाल की पत्थर की प्रतिमा को भी सुरक्षित और संरक्षित करवाया गया है. इन सारे साक्ष्य को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष ने नहीं दाखिल की आपत्ति, अन्य मामले में बहस पूरी, 15 को आ सकता है फैसला

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामला हाई कोर्ट की दूसरी अदालत में भेजने के खिलाफ दायर याचिका खारिज की

Last Updated : Nov 7, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.