अलीगढ़: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बीजेपी विधायक को फटकार लगाने का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. दरअसल, अलीगढ़ पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही निरीक्षण के दौरान बीजेपी विधायक अनिल पाराशर के देरी से पहुंचने पर भड़क गए और उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि सोते रहते हैं. इसलिए अधिकारी हरामखोरी करते हैं. निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री कूड़े के ढेर के बीच से गुजरते हुए भी दिखाई दिए.
वहीं, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम द्वारा अचल ताल के सौंदर्यीकरण पर बताई जा रही बात को भी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पूरा नहीं सुना. दरअसल, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम अचल ताल के सौंन्दर्यीकरण का बखान कर रहे थे और इसकी तुलना बनारस के काशी मंदिर से जब करने लगे, तो कैबिनेट मंत्री ने उन्हें रोक दिया और कहा कि आगे चलो.
गौरतलब है कि योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को अचल ताल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान जनपद के कोल से बीजेपी विधायक अनिल पाराशर देरी से पहुंचे, जिसपर मंत्रीजी भड़क गए और अधिकारियों के सामने ही फटकार लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढे़ं- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विफल, अखिलेश का उठा लोकतंत्र से भरोसा, गोंडा में विपक्ष पर भड़के कृषि मंत्री