ETV Bharat / bharat

बाड़मेर में बस और टैंकर की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत, पीएम ने शोक जताया - बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा

बाड़मेर
बाड़मेर
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 4:49 PM IST

16:47 November 10

प्रधानमंत्री ने बाड़मेर सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया

बाड़मेर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया  और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की. 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा कि दुख की बात है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस और टैंकर में टक्कर होने से लोगों ने अपनी जान गंवाई. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएमओ के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वालों के निकट परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

13:49 November 10

बस और टैंकर की भिड़ंत.

पचपदरा ( बाड़मेर): दर्दनाक हादसा बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर हुआ. यहां बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई. प्रशासन ने अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं घायलों का इलाज बालोतरा अस्पताल में चल रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने इस खबर को दर्दनाक बताया है और पीड़ितों को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. 

जानकारी के मुताबिक भांडियावास के पास बस और टैंकर की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद अचानक की बस में आग लग गई आग इतनी खतरनाक थी कि चंद मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई. आसपास के लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारा. जख्मी लोगों को बालोतरा अस्पताल के लिए निजी साधनों से भेजा. वहीं बस पर आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने कई कोशिशें की.घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा बालोतरा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन प्रशासन अब बस के अंदर सवार लोगों की शिनाख्त कर रहा है.

12:35 November 10

  • बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें राज्य के सीएम ने हादसे को दर्दनाक बताया है और पीड़ितों को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी चिंता जताई है. लिखा है- बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है. घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा.

16:47 November 10

प्रधानमंत्री ने बाड़मेर सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया

बाड़मेर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया  और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की. 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा कि दुख की बात है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस और टैंकर में टक्कर होने से लोगों ने अपनी जान गंवाई. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएमओ के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वालों के निकट परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

13:49 November 10

बस और टैंकर की भिड़ंत.

पचपदरा ( बाड़मेर): दर्दनाक हादसा बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर हुआ. यहां बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई. प्रशासन ने अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं घायलों का इलाज बालोतरा अस्पताल में चल रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने इस खबर को दर्दनाक बताया है और पीड़ितों को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. 

जानकारी के मुताबिक भांडियावास के पास बस और टैंकर की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद अचानक की बस में आग लग गई आग इतनी खतरनाक थी कि चंद मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई. आसपास के लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारा. जख्मी लोगों को बालोतरा अस्पताल के लिए निजी साधनों से भेजा. वहीं बस पर आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने कई कोशिशें की.घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा बालोतरा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन प्रशासन अब बस के अंदर सवार लोगों की शिनाख्त कर रहा है.

12:35 November 10

  • बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें राज्य के सीएम ने हादसे को दर्दनाक बताया है और पीड़ितों को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी चिंता जताई है. लिखा है- बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है. घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 10, 2021, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.