लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से आज पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. योगी सरकार में मंत्री रहे और बाद में विवादों के चलते बीजेपी का साथ छोड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक महत्वपूर्ण के बाद आने वाले समय उत्तर प्रदेश में सियासी समीकरण बदलता हुआ नजर आएगा.
भागीदारी संकल्प मोर्चा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ समय से लगातार योगी सरकार व बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ हमलावर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी ये मुलाकात कई मायने में महत्वपूर्ण है. हालांकि स्वतंत्र देव सिंह के आवास से निकलने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि, इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.
सूत्रों का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर हुई इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ ओमप्रकाश राजभर के आने पर चर्चा हुई. वहीं ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी और सरकार से जो नाराजगी है, उसे दूर करने पर भी बातचीत हुई. इसके अलावा विधान परिषद की 4 सीटों में 1 सीटें ओमप्रकाश राजभर के किसी करीबी को दिए जाने पर भी बातचीत हो रही है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के साथ आ सकते हैं.
पढ़ें : भारतीय जनता पार्टी पर गुजरातियों का कब्जा: ओमप्रकाश राजभर
स्वतंत्र देव सिंह और ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. दयाशंकर सिंह के साथ ही ओमप्रकाश राजभर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर गए थे. ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. विधानसभा चुनाव में साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव लड़ेगा और सरकार बनाएगा हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. इसके अपने तमाम तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ कभी भी आ सकते हैं.