नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राजधानी की आम आदमी पार्टी (आप) 'घोटाले' के उद्देश्य से नयी आबकारी नीति लेकर आई थी ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया.
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे. त्रिवेदी ने कहा, आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है. किस-किस से कितना पैसा लिया गया, किस प्रकार से घोटाले हुए..., यह सारी चीजें उजागर हो गई हैं. पूरी की पूरी नीति ही घोटाले के लिए ही तैयार की गई थी.
-
दो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा।
— BJP (@BJP4India) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये।
देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा। pic.twitter.com/5SmFgoI1lm
">दो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा।
— BJP (@BJP4India) September 15, 2022
10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये।
देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा। pic.twitter.com/5SmFgoI1lmदो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा।
— BJP (@BJP4India) September 15, 2022
10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये।
देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा। pic.twitter.com/5SmFgoI1lm
उन्होंने कहा, यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे का गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में उपयोग किया गया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा था कि यदि कोई उनसे पैसे मांगे तो वह उसका वीडियो बना लें, वह उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे. त्रिवेदी ने कहा कि आरोपी अरोड़ा का वीडियो सार्वजनिक मंचों पर उपलब्ध है, ऐसे में मुख्यमंत्री को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और 'अपना वचन निभाना चाहिए.'
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन ने केजरीवाल की 'सारी पोल-पट्टी' खोल दी है. उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया, 'भ्रष्टाचार पर कब कार्रवाई करेंगे? उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) को कब बर्खास्त करेंगे?'