ETV Bharat / bharat

लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग - अजय मिश्रा की बर्खास्तगी

अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस आज यानी की 11 अक्टूबर को 'मौन व्रत' कार्यक्रम आयोजित किया. लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.

लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम
लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं. वे यहां लगभग 45 मिनट तक मौन व्रत पर बैठी रहीं. इसके बाद धरना समाप्त कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं.

इस क्रम में असम में कांग्रेस ने हिंसा के विरोध में सोमवार को यहां मौन व्रत रखा और घटना में कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री को भी पद से हटाने की मांग की.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन के दौरान हिंसा की घटना के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत मेघदूत भवन (जीपीओ) के बाहर यह मौन व्रत रखा गया.

कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम

इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपराज्यपाल कार्यालय के निकट मौन व्रत पर बैठे, जबकि गोवा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के नेतृत्व में यहां मौन प्रदर्शन किया.

वहीं, इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सोमवार को राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख जीए मीर, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस मौन धरने में शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथ में तख्तियां थीं जिन पर '' गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करो' और ''कश्मीर में नागरिकों की हत्याएं बंद करो' आदि लिखे हुए थे.

पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा को जेल भेजा गया, कल होगी सुनवाई

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि, लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई आज 11 बजे होगी.

लखीमपुर खीरी में हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

नई दिल्ली : कांग्रेस लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं. वे यहां लगभग 45 मिनट तक मौन व्रत पर बैठी रहीं. इसके बाद धरना समाप्त कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं.

इस क्रम में असम में कांग्रेस ने हिंसा के विरोध में सोमवार को यहां मौन व्रत रखा और घटना में कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री को भी पद से हटाने की मांग की.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन के दौरान हिंसा की घटना के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत मेघदूत भवन (जीपीओ) के बाहर यह मौन व्रत रखा गया.

कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम

इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपराज्यपाल कार्यालय के निकट मौन व्रत पर बैठे, जबकि गोवा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के नेतृत्व में यहां मौन प्रदर्शन किया.

वहीं, इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सोमवार को राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख जीए मीर, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस मौन धरने में शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथ में तख्तियां थीं जिन पर '' गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करो' और ''कश्मीर में नागरिकों की हत्याएं बंद करो' आदि लिखे हुए थे.

पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा को जेल भेजा गया, कल होगी सुनवाई

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि, लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई आज 11 बजे होगी.

लखीमपुर खीरी में हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

Last Updated : Oct 11, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.