ETV Bharat / bharat

केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR, बोले- देश नहीं सरकार की सोच में है 'पिछड़ापन'

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (CM and ruling TRS president K Chandrashekhar Rao) ने सरकार द्वारा पेश बजट को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कहा कि देश के पास सभी संसाधन हैं लेकिन केंद्र सरकार के पास दिमाग नहीं है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों की केंद्र सरकारों को पूरी तरह से फ्लॉप बताया और कहा कि आजादी के 75 साल का अनुभव बेहद खराब है. KCR ने देशवासियों से नई क्रांति की अपील भी की है. आइए जानते हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने और क्या-क्या कहा.

kcr
केसीआर
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 1:30 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (CM and ruling TRS president K Chandrashekhar Rao) ने कहा कि बजट में जो कुछ भी कहा गया है, वह झूठ है, धोखा है. भारत सरकार ने दलितों के लिए जो बजट रखा है, वह फरेब है. क्योंकि देश में दलितों, ट्राइबल्स की जनसंख्या करीब 40 करोड़ है जबकि सरकार ने उनके लिए 12 हजार 800 करोड़ का बजट रखा है. ये दलित द्रोही सरकार है. गरीबों से इनको मतलब नहीं है.

केसीआर ने कहा कि हकीकत ये है कि हमारा देश गरीब नही है. सिंगापुर में कोई रिसोर्स नहीं है लेकिन वहां की सरकार के पास दिमाग है. यहां हमारे देश में सबकुछ है लेकिन हमारी सरकार के पास दिमाग नहीं है. इसीलिए हम पिछड़े हैं. देश पिछड़ा नहीं है, सरकार की सोच में पिछड़ापन है. कांग्रेस व भाजपा जो अपने को राष्ट्रीय पार्टीयां कहती हैं, दोनों फेल हैं. नरेंद्र मोदी को दस साल का कार्यकाल मिला है और यह उनका 8वां बजट है, यानी उनका 80 फीसद कार्यकाल खत्म हो गया. अब उनका रंग क्या है, यह देश को मालूम चल गया है. सच ये है कि इनसे कुछ नहीं होगा.

केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR,

तेलंगाना सीएम ने कहा कि मैं बताता हूं भारत के युवा को कि इस भाजपा सरकार को उखाड़कर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होगा, कुछ भी नहीं होगा. ये देश हमारा नहीं, नौजवानों का है. आजादी के 75 साल बीत गए लेकिन न पीने के लिए पानी है और न ही खेती के लिए पानी मिलता है. क्या हमारे देश में पानी उपलब्ध नहीं है? देश में पानी के लिए जो नीति लागू है, वह बेहद खराब है, इसे बदलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत देश अंधेरे में है. क्या हमारे पास बिजली नहीं है? करंट है, लेकिन सरकार के पास दिमाग नहीं है. 40 लाख मेगावाट करंट उपलब्ध है जबकि देश में खपत 2 लाख मेगावाट भी नहीं है. मतलब जो करंट उपलब्ध है, उसे देने की क्षमता भी सरकार के पास नहीं है. अगर कोई इसे झूठ साबित कर दे तो मैं एक मिनट में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. देश में पानी उपलब्ध है लेकिन देशवासियों को नहीं मिलता, करंट उपलब्ध है लेकिन 65 प्रतिशत देश अंधेरे में रहता है. मैं पूछता हूं कितने दिन इस देश को अंधेरे में रखोगे.

सीएम ने कहा कि देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि एक बदलाव चाहिए. 75 वर्ष का अनुभव बहुत बुरा है. हमारे देश में सबकुछ है, हम धनवान हैं. यदि किसी चीज की कमी है, तो वह केंद्र सरकार के पास दिमाग की कमी है. सरकार की सोच में गरीबी है. हम दुनिया की महाशक्ति बन सकते हैं लेकिन केंद्र में काम करने वाली भाजपा व कांग्रेस की सरकारें पूरी तरह से फ्लॉप रही हैं. ये गरीबी, लाचारी, भूखमरी सब केंद्र की सरकारों की बदौलत है. ये खाली बोलते हैं, करते कुछ नहीं. ये बस झूठ बोलते हैं, बहकाते हैं. जब भी देश में चुनाव आता है तो धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाओ. विभाजन करो, क्या इससे देश आगे बढ़ेगा?

केसीआर ने कहा कि देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि इस देश में बहुत बड़े परिवर्तन की जरूरत है. कुछ ही दिनों में हम यह शुरुआत करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि हम आंदोलन करने वाले सिपाही हैं. जब तेलंगाना के लिए जरुरत था हम लड़े और जान की परवाह किए बगैर लड़े. मैं आंदोलन के दौरान कहता था कि तेलंगाना बनेगा और दो साल के भीतर जगमगाएगा. आज राज्य के हर सेक्टर को 24 घंटे बिजली देने वाला एकलौता राज्य तेलंगाना है. इसी तरह देश में एक नया दौर, नई क्रांति शुरू करनी चाहिए. इसके लिए हिंदुस्तान की जनता को जागना है. युवा को एकत्र होना है. हम सब जागकर एक उज्जवल हिंदुस्तान बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इन बनावटी बातों से, धर्म के उन्माद से, दंगे-फसाद कराने वालों से एक-दो दिन की खुशी हमें मिल सकती है लेकिन हमारी समस्याएं दूर नहीं होने वाली हैं. आज का बजट देखने के बाद मैं ये बातें कह रहा हूं. महाभारत के शांति पर्व का श्लोक पढ़ाया जा रहा है, धर्म की बात कहते हुए वित्त मंत्री ने अधर्म बता दिया. सत्य को छुपा दिया और असत्य को देश के सामने पेश किया. इसलिए मैं देशवासियों को प्रणाम करके अपील करता हूं कि देश में बहुत बड़ी क्रांति की जरुरत है. मैं जल्द इसके लिए निकलूंगा. लोगों से बात कर रहा हूं. यह सच है कि किसी ने देश का ठेका नहीं लिया है लेकिन जब भी जरुरत पड़ेगी तो देश का हर नागरिक रियेक्ट करेगा.

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा- 'zer0' sum budget, वित्त मंत्री बोले- बिना होमवर्क आलोचना स्वीकार नहीं

इस बीच तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा कि बजट क्रांतिकारी है और अगले 25 वर्षों के लिए देश के भविष्य को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों के बावजूद कर-मुक्त बजट पेश करना एक साहसिक कदम है. कुमार ने कहा कि बजट चुनावी राजनीति से प्रभावित हुए बिना लंबी अवधि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. भाजपा नेता ने दावा किया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहित अन्य क्षेत्रों को छह लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (CM and ruling TRS president K Chandrashekhar Rao) ने कहा कि बजट में जो कुछ भी कहा गया है, वह झूठ है, धोखा है. भारत सरकार ने दलितों के लिए जो बजट रखा है, वह फरेब है. क्योंकि देश में दलितों, ट्राइबल्स की जनसंख्या करीब 40 करोड़ है जबकि सरकार ने उनके लिए 12 हजार 800 करोड़ का बजट रखा है. ये दलित द्रोही सरकार है. गरीबों से इनको मतलब नहीं है.

केसीआर ने कहा कि हकीकत ये है कि हमारा देश गरीब नही है. सिंगापुर में कोई रिसोर्स नहीं है लेकिन वहां की सरकार के पास दिमाग है. यहां हमारे देश में सबकुछ है लेकिन हमारी सरकार के पास दिमाग नहीं है. इसीलिए हम पिछड़े हैं. देश पिछड़ा नहीं है, सरकार की सोच में पिछड़ापन है. कांग्रेस व भाजपा जो अपने को राष्ट्रीय पार्टीयां कहती हैं, दोनों फेल हैं. नरेंद्र मोदी को दस साल का कार्यकाल मिला है और यह उनका 8वां बजट है, यानी उनका 80 फीसद कार्यकाल खत्म हो गया. अब उनका रंग क्या है, यह देश को मालूम चल गया है. सच ये है कि इनसे कुछ नहीं होगा.

केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR,

तेलंगाना सीएम ने कहा कि मैं बताता हूं भारत के युवा को कि इस भाजपा सरकार को उखाड़कर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होगा, कुछ भी नहीं होगा. ये देश हमारा नहीं, नौजवानों का है. आजादी के 75 साल बीत गए लेकिन न पीने के लिए पानी है और न ही खेती के लिए पानी मिलता है. क्या हमारे देश में पानी उपलब्ध नहीं है? देश में पानी के लिए जो नीति लागू है, वह बेहद खराब है, इसे बदलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत देश अंधेरे में है. क्या हमारे पास बिजली नहीं है? करंट है, लेकिन सरकार के पास दिमाग नहीं है. 40 लाख मेगावाट करंट उपलब्ध है जबकि देश में खपत 2 लाख मेगावाट भी नहीं है. मतलब जो करंट उपलब्ध है, उसे देने की क्षमता भी सरकार के पास नहीं है. अगर कोई इसे झूठ साबित कर दे तो मैं एक मिनट में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. देश में पानी उपलब्ध है लेकिन देशवासियों को नहीं मिलता, करंट उपलब्ध है लेकिन 65 प्रतिशत देश अंधेरे में रहता है. मैं पूछता हूं कितने दिन इस देश को अंधेरे में रखोगे.

सीएम ने कहा कि देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि एक बदलाव चाहिए. 75 वर्ष का अनुभव बहुत बुरा है. हमारे देश में सबकुछ है, हम धनवान हैं. यदि किसी चीज की कमी है, तो वह केंद्र सरकार के पास दिमाग की कमी है. सरकार की सोच में गरीबी है. हम दुनिया की महाशक्ति बन सकते हैं लेकिन केंद्र में काम करने वाली भाजपा व कांग्रेस की सरकारें पूरी तरह से फ्लॉप रही हैं. ये गरीबी, लाचारी, भूखमरी सब केंद्र की सरकारों की बदौलत है. ये खाली बोलते हैं, करते कुछ नहीं. ये बस झूठ बोलते हैं, बहकाते हैं. जब भी देश में चुनाव आता है तो धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाओ. विभाजन करो, क्या इससे देश आगे बढ़ेगा?

केसीआर ने कहा कि देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि इस देश में बहुत बड़े परिवर्तन की जरूरत है. कुछ ही दिनों में हम यह शुरुआत करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि हम आंदोलन करने वाले सिपाही हैं. जब तेलंगाना के लिए जरुरत था हम लड़े और जान की परवाह किए बगैर लड़े. मैं आंदोलन के दौरान कहता था कि तेलंगाना बनेगा और दो साल के भीतर जगमगाएगा. आज राज्य के हर सेक्टर को 24 घंटे बिजली देने वाला एकलौता राज्य तेलंगाना है. इसी तरह देश में एक नया दौर, नई क्रांति शुरू करनी चाहिए. इसके लिए हिंदुस्तान की जनता को जागना है. युवा को एकत्र होना है. हम सब जागकर एक उज्जवल हिंदुस्तान बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इन बनावटी बातों से, धर्म के उन्माद से, दंगे-फसाद कराने वालों से एक-दो दिन की खुशी हमें मिल सकती है लेकिन हमारी समस्याएं दूर नहीं होने वाली हैं. आज का बजट देखने के बाद मैं ये बातें कह रहा हूं. महाभारत के शांति पर्व का श्लोक पढ़ाया जा रहा है, धर्म की बात कहते हुए वित्त मंत्री ने अधर्म बता दिया. सत्य को छुपा दिया और असत्य को देश के सामने पेश किया. इसलिए मैं देशवासियों को प्रणाम करके अपील करता हूं कि देश में बहुत बड़ी क्रांति की जरुरत है. मैं जल्द इसके लिए निकलूंगा. लोगों से बात कर रहा हूं. यह सच है कि किसी ने देश का ठेका नहीं लिया है लेकिन जब भी जरुरत पड़ेगी तो देश का हर नागरिक रियेक्ट करेगा.

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा- 'zer0' sum budget, वित्त मंत्री बोले- बिना होमवर्क आलोचना स्वीकार नहीं

इस बीच तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा कि बजट क्रांतिकारी है और अगले 25 वर्षों के लिए देश के भविष्य को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों के बावजूद कर-मुक्त बजट पेश करना एक साहसिक कदम है. कुमार ने कहा कि बजट चुनावी राजनीति से प्रभावित हुए बिना लंबी अवधि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. भाजपा नेता ने दावा किया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहित अन्य क्षेत्रों को छह लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

Last Updated : Feb 2, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.