बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है. भाजपा के वरीष्ठ नेता और एमएलसी अयानूर मंजूनाथ ने बुधवार भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से मिले. जेडीएस की टिकट पर उन्हें शिवमोग्गा से उम्मीद बनाया गया है. वह गुरुवार यानी आज जद (एस) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले बुधवार को अयानूर मंजूनाथ हुबली में बसवराज के घर पर उनसे मिले और विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया.
पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
अयानूर मंजूनाथ कर्नाटक के वरिष्ठ लिंगायत नेता हैं. वह भाजपा से शिवमोग्गा की सीट पर टिकट चाहते थे. भाजपा ने इस सीट से चन्नबसप्पा को टिकट दिया है. गौरतलब है कि यह क्षेत्र भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के प्रभुत्व वाला माना जाता है. इस बार ठीक चुनाव से पहले के.एस. ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दी थी. बताया जाता है कि के.एस. ईश्वरप्पा अपने बेटे के लिए इस सीट से टिकट मांग रहे थे. के.एस. ईश्वरप्पा की सन्यास की घोषणा के बाद से ही यहां भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
पढ़ें : स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए अपना दल एस ने घोषित किए प्रत्याशी
बुधवार को मंजूनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं विधानसभा में जनता के लिए ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकता हूं. यदि मुझे जनता का भरोसा मिला तो मैं क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगा. उन्होंने कहा कि मैंने ने सिर्फ टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. बहुत सारे सवाल हैं, जिनका जवाब मुझे देना है. मैं अपने चुनाव प्रचार के दौरान सीधे जनता को उनके सवालों के जवाब दूंगा.
उन्होंने कहा कि आज भी उनके मन में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा के लिए काफी सम्मान है. पर भाजपा वह पार्टी नहीं है जिसके साथ वो काम कर सकते हैं. अयानूर मंजूनाथ का जन्म 14 नवंबर 1955 को हुआ था. वह जुलाई 2010-जुलाई 2016 तक कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वह शिवमोग्गा से भाजपा की ओर से 12 वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे. उन्होंने कांग्रेस के सारेकोप्पा बंगारप्पा को हराया था. इससे पहले 1994-98 के दौरान वे कर्नाटक विधान सभा के सदस्य भी रहे हैं.
पढ़ें : Basavaraj Bommai Nomination: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव से नामांकन दाखिल किया