मुंबई : मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उसकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया है. दोनो के खिलाफ दो समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया था.
इससे पहले भी दोनो बहनों को दो बार समन जारी किया गया था. इस बार उन्हें 23-24 नवंबर को पुलिस के समक्ष पेश होना है. इससे पहले 26-27 अक्टूबर को दोनों बहनें जांच में शामिल नहीं हुई थीं.
पढ़ें-कंगना ने बाइडेन को बताया 'गजनी', कहा- एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे
भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए(राजद्रोह) समेत उनके खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और झूठ फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पहले ही शिकायतकर्ता मुनव्वराली साहिल ए. सैय्यद का बयान दर्ज कर लिया है.
बांद्रा महानगर दंडाधिकारी जे.वाई घुले ने सैय्यद की शिकायत पर संज्ञान लिया था और 17 अक्टूबर को दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.
बॉलीवुड के कास्टिंग निर्देशक और फिटनेस ट्रेनर सैय्यद ने कंगना और रंगोली पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने, बॉलीवुड में काम कर रहे लोगों पर भाई-भतीजावादा का झूठा आरोप लगाने का आरोप लगाया है.