राजकोट: इजरायल में युद्ध के हालात के बीच राजकोट की सोनल गेडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वह बता रही हैं कि इस तरह का युद्ध हर साल होता है. वहीं इस साल हमास ने हमले के लिए एक अलग तरकीब अपनाई है. इस बार हमास के आतंकी इजरायल में घुस गए हैं और जनता पर हमला कर रहे हैं. सड़क पर आतंकी घुम रहे है, जो भी दिख जाता है, चाहे वह किसी भी देश का नागरिक हो उस पर हमला कर देते हैं.
सोनल ने बताया कि ऐसा लगता है कि यहां अब युद्ध के हालात बन रहे हैं. साथ ही सरकार ने स्थानीय लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. ऐसे में बाहर रॉकेट और बम चल रहे हैं. हर साल इस तरह की युद्ध की स्थिति का सामना इजरायल को करना पड़ता है, लेकिन इस बार हालात कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रहे हैं. फिलहाल भारत के कई नागरिक इजरायल में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं, लेकिन युद्ध की स्थिति के बीच सभी लोग यहां फंसे हुए हैं.
सोनल ने इस वीडियो में बताया कि इस साल आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की है. इस वजह से स्थानीय लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने और सड़कों पर निकलने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है. यहां इजरायल में घुसे आतंकवादी इस बात की कोई पूछताछ नहीं कर रहे कि वहां रहने वाले लोग किस देश के हैं. उन्हें जो भी मिल रहा है, वे उस पर हमला कर दे रहे हैं.
लगातार सुनाई देती हैं बम की आवाजें: सोनल का कहना है कि यहां बम धमाके हो रहे हैं और गाजा पट्टी से आने वाले बम धमाकों की आवाज भी यहां साफ-साफ सुनी जा सकती है. इजरायल पर शनिवार को आतंकियों ने हमला किया था. रविवार सुबह से ही इजरायल द्वारा हमास पर हमला किया जा रहा है. इजरायल के निवासियों को फिलहाल अपना घर छोड़ने पर रोक है. अब सरकार हमें अपना ख्याल रखने को कह रही है.