ETV Bharat / bharat

आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स दुबई के लिए रवाना - Sports News in Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दुबई के लिए रवाना हो गई.

Delhi Capitals  Dubai  दिल्ली कैपिटल्स  इंडियन प्रीमियर लीग 2021  Sports News in Hindi  खेल समाचार
दिल्ली कैपिटल्स दुबई के लिए रवाना
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दुबई के लिए रवाना हो गई. टीम के अधिकारियों के साथ टीम के घरेलू खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना होने वालों में शामिल हैं.

फ्रैंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ दुबई के लिए अपने प्रस्थान की पुष्टि की. नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों को दिखाते हुए कैप्शन के साथ फिर से उड़ चला 2.0, हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के IPL से मजबूत होगी भारतीय टीम : मंधाना

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर 'एनरूट दुबई' कैप्शन के साथ पोस्ट की थी. दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले ही सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच चुके थे. फ्रेंचाइजी ने आईसीसी अकादमी में उनका बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था.

यह भी पढ़ें: World Athletics Championships: अमित ने भारत को दिलाया 1 और पदक, रेस में जीता सिल्वर

मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं. 8 अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी और उसी के लिए उनका गहन पुनर्वास किया गया था. अभी यह तय नहीं हुआ है कि अय्यर की कप्तानी में वापसी होगी या ऋषभ पंत ही कप्तान बने रहते हैं. पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने हालांकि अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए T-20 डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले एलिस

दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. 22 सितंबर को दुबई में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इससे पहले, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली और अहमदाबाद में कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बायो बबल में संध लगी थी. इसी कारण मई में आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था. दूसरा चरण 19 सितंबर से दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दुबई के लिए रवाना हो गई. टीम के अधिकारियों के साथ टीम के घरेलू खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना होने वालों में शामिल हैं.

फ्रैंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ दुबई के लिए अपने प्रस्थान की पुष्टि की. नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों को दिखाते हुए कैप्शन के साथ फिर से उड़ चला 2.0, हम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के IPL से मजबूत होगी भारतीय टीम : मंधाना

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर 'एनरूट दुबई' कैप्शन के साथ पोस्ट की थी. दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले ही सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच चुके थे. फ्रेंचाइजी ने आईसीसी अकादमी में उनका बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था.

यह भी पढ़ें: World Athletics Championships: अमित ने भारत को दिलाया 1 और पदक, रेस में जीता सिल्वर

मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं. 8 अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी और उसी के लिए उनका गहन पुनर्वास किया गया था. अभी यह तय नहीं हुआ है कि अय्यर की कप्तानी में वापसी होगी या ऋषभ पंत ही कप्तान बने रहते हैं. पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने हालांकि अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए T-20 डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले एलिस

दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. 22 सितंबर को दुबई में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इससे पहले, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली और अहमदाबाद में कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बायो बबल में संध लगी थी. इसी कारण मई में आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था. दूसरा चरण 19 सितंबर से दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.