मुंबई : भारतीय नौसेना ने अपने दो पोतों आईएनएस अक्षय और आईएनएस निशंक को 32 साल सेवाएं देने के बाद शुक्रवार को सेवामुक्त कर दिया. इन जहाजों ने 'ऑपरेशन तलवार' और 'ऑपरेशन पराक्रम' समेत विभिन्न अभियानों में भाग लिया. मुंबई के नौसेना 'डॉकयार्ड' में आयोजित एक पारंपरिक कार्यक्रम में इन दोनों पोतों को सेवामुक्त किया गया.
![आईएनएस अक्षय सेवामुक्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15468163_navy33.jpg)
उच्च गति वाले मिसाइल पोत आईएनएस निशंक को 12 सितंबर 1989 को जबकि आईएनएस अक्षय को एक साल बाद 10 दिसंबर 1990 को जॉर्जिया के पोटी में नौसेना में शामिल किया गया था. आईएनएस निशंक और आईएनएस अक्षय महाराष्ट्र नौसैन्य क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के संचालन नियंत्रण में क्रमशः 22 मिसाइल पोत स्क्वॉड्रन और 23 गश्ती पोत स्क्वॉड्रन का हिस्सा थे.
नौसेना ने कहा, 'पोत 32 वर्षों से अधिक समय से नौसेना में सक्रिय रूप से सेवाएं दे रहे थे. इन्होंने अपनी शानदार यात्रा के दौरान, करगिल युद्ध में ऑपरेशन तलवार और 2001 में ऑपरेशन पराक्रम सहित कई नौसैनिक अभियानों में भाग लिया.'
पढ़ें- मोदी का नेतृत्व और सशस्त्र बलों का योगदान, भारत के प्रति बदला दुनिया का नजरिया: राजनाथ
(पीटीआई-भाषा)