लखनऊ : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो आईएएस अफसरों पर गाज गिरी है. नगर आयुक्त और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को उनके पदों से हटाकर अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है. नियुक्ति विभाग की ओर से देर रात यह आदेश जारी किया गया. जिसके आधार पर तत्काल दोनों अफसरों को अपनी नई पोस्टिंग पर जाना होगा. दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण पर मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने फैसला किया है.
![स्थानांतरण सूची.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-10-2023/up-luc-03-transfer-up10174_26102023235500_2610f_1698344700_1093.jpg)
![स्थानांतरण सूची.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-10-2023/up-luc-03-transfer-up10174_26102023235500_2610f_1698344700_302.jpg)
|
|
|
|
|
|
![स्थानांतरण सूची.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-10-2023/19868968_ias2.jpg)
बताया जा रहा है कि लंबे समय से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य लंबित चल रहे थे. संबंधित कार्यों को 2024 इलेक्शन से पहले पूरा किया जाना है. जिनमें अधिकारियों की हीलाहवाली को देखते हुए समय पर कार्यों के पूरा होने पर संशय था. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को इस स्तर की रिपोर्ट दी गई थी. जिसमें इन दोनों अधिकारियों के कामों में लापरवाही बरते जाने की बात कही गई थी. इसके बाद शासन स्तर से कार्रवाई करके ब्यूरोक्रेसी को संदेश दिया गया है कि उच्च प्राथमिकता वाले कामों में लापरवाही बरतने पर सख्त एक्शन होगा.
इनकम टैक्स विभाग में कई प्रदेशों के अधिकारी बदले
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के आयकर विभाग में गुरुवार को तबादले किए गए. जिसमें लखनऊ के इन्वेस्टिगेशन विंग के एडिशनल डायरेक्टर ध्रुव पुरारी सिंह का तबादला केरल कर दिया गया. इसके अलावा अन्य राज्यों के अधिकारी के भी तबादले किए गए. जिनमें अंकुर आल्या, विमल राज, अपर्णा विल्लूरी, तरुण जरवल, हिमांशु पी जोशी, अभय वाई मराठे, राजीव गर्ग, गुरु कुमार सोनपल्ली, सुनील कुमार राजवंशी, मथीवनन एसए, सौरभ नारायण नायक, वीराबद्रम विस्लावत, प्रभाक्रण के, सुजय कुमार समानता शामिल हैं.
IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी