ETV Bharat / bharat

संवासिनी कांडः कांग्रेस नेता सुरजेवाला नहीं हुए कोर्ट में पेश, 17 जुलाई को अगली सुनवाई

वाराणसी कोर्ट में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को पेश होना था लेकिन नहीं हुई. अब कोर्ट ने 17 जुलाई को संजीवनी कांड मामले की सुनवाई निर्धारित की है.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला
कांग्रेस नेता सुरजेवाला
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 6:18 PM IST

वाराणसी: 23 साल पहले हुए संवासिनी कांड में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की शनिवार को वाराणसी कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन सुरजेवाला कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. बल्कि उनके तरफ से वकील कोर्ट में पहुंचे थे. हालांकि इस प्रकरण में जज अवनीश गौतम अवकाश पर थे. जिसकी वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. इस वजह से कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 17 जुलाई सोमवार कि निर्धारित की है.

दरअसल, 23 साल पहले संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में केस दर्ज किया गया था. मामले में हाईकोर्ट में इस मुकदमे को रद्द करने की याचिका भी सुरजेवाला की तरफ से दाखिल की गई थी. इसके खारिज होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुरजेवाला को राहत नहीं दी.

यह भी पढ़ें: बीएचयू में छात्रों ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

आरोप है कि 23 अगस्त 2000 को युवा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष एसपी गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी आयुक्त कार्यालय में जबरन घुसे थे और वहां प्रदर्शन किया गया था. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें बहुचर्चित संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं को फर्जी ढंग से आरोपी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन हुआ था. पिछले महीने एमपी एमएलए कोर्ट विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सुरजेवाला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है. फिलहाल, आज सुरजेवाला वाराणसी कोर्ट में पेश होंगे.

यह भी पढ़ें: High court: भर/राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को दो माह का समय और

वाराणसी: 23 साल पहले हुए संवासिनी कांड में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की शनिवार को वाराणसी कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन सुरजेवाला कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. बल्कि उनके तरफ से वकील कोर्ट में पहुंचे थे. हालांकि इस प्रकरण में जज अवनीश गौतम अवकाश पर थे. जिसकी वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. इस वजह से कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 17 जुलाई सोमवार कि निर्धारित की है.

दरअसल, 23 साल पहले संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में केस दर्ज किया गया था. मामले में हाईकोर्ट में इस मुकदमे को रद्द करने की याचिका भी सुरजेवाला की तरफ से दाखिल की गई थी. इसके खारिज होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुरजेवाला को राहत नहीं दी.

यह भी पढ़ें: बीएचयू में छात्रों ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

आरोप है कि 23 अगस्त 2000 को युवा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष एसपी गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी आयुक्त कार्यालय में जबरन घुसे थे और वहां प्रदर्शन किया गया था. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें बहुचर्चित संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं को फर्जी ढंग से आरोपी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन हुआ था. पिछले महीने एमपी एमएलए कोर्ट विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सुरजेवाला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है. फिलहाल, आज सुरजेवाला वाराणसी कोर्ट में पेश होंगे.

यह भी पढ़ें: High court: भर/राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को दो माह का समय और

Last Updated : Jul 15, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.