ETV Bharat / bharat

साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, नैनी सेंट्रल जेल में हुआ बंद - माफिया अतीक अहमद

गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज शाम छह बजे पहुंच गई. यहां आते ही अतीक को सीधे नैनी जेल भेज दिया गया. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 6:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा माफिया अतीक अहमद

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को एक बार फिर से प्रयागराज लाया गया है. बुधवार की शाम 6 बजे कोर्ट के आदेश पर अतीक और अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंटर जेल भेजा गया. जहां मेडिकल के बाद दोनों को बैरक में रखा जाएगा. इसके बाद इस केस में कोर्ट की अनुमति से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर लाया जाएगा. यूपी पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है.

गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए स्थानीय पुलिस गई थी. मंगलवार को पुलिस टीम अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए लेकर चली थी. पुलिस अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंच गई. नैली सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पहले से कर दिया गया है. जब तक अतीक अहमद जेल में रहेगा तब तक सीसीटीवी से लैस नैनी सेंट्रल जेल में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उधर, अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से भी पुलिस प्रयागराज लेकर पहुंच गई है. अतीक के भाई अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग करने का आरोप है.

माफिया अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना

गुजरात की साबरमती जेल से निकला माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए बुधवार की सुबह झांसी पहुंचा था. एमपी बॉर्डर पर बने रक्सा थाने से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए नेशनल हाईवे से अतीत का काफिला झांसी पुलिस लाइन पहुंचा. यहां लगभग 45 मिनट रुकने के बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया.

पिछली बार इस काफिले के साथ- साथ अतीक अहमद की बहन, भांजियां और हाईकोर्ट के वकील भी चल रहे थे. लेकिन, इस बार काफिले के साथ पुलिस के अलावा कोई भी अन्य गाड़ी नहीं देखी गई. बता दें कि मंगलवार रात राजस्थान के चितौड़गढ़ के पास अतीक को जिस वैन में लाया जा रहा है, वह खराब हो गई थी. उसको वहीं ठीक करवाकर काफिला काफी देर बाद चित्तौड़ से रवाना हुआ था.

अचानक वैन में खराबी आने की सूचना लोगों को जैसे ही मिली तो लोगों ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए थे. लोग गाड़ी खराब होने की घटना को विकास दुबे की घटना से भी जोड़ते हुए चर्चा करने लगे थे. प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेश किया जाएगा. 16 दिन पहले भी राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क के रास्ते ले जाया गया था. इस मामले में अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान में रुका, माफिया डॉन अतीक अहमद के चेहरे पर साफ दिखा खौफ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा माफिया अतीक अहमद

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को एक बार फिर से प्रयागराज लाया गया है. बुधवार की शाम 6 बजे कोर्ट के आदेश पर अतीक और अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंटर जेल भेजा गया. जहां मेडिकल के बाद दोनों को बैरक में रखा जाएगा. इसके बाद इस केस में कोर्ट की अनुमति से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर लाया जाएगा. यूपी पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है.

गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए स्थानीय पुलिस गई थी. मंगलवार को पुलिस टीम अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए लेकर चली थी. पुलिस अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंच गई. नैली सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पहले से कर दिया गया है. जब तक अतीक अहमद जेल में रहेगा तब तक सीसीटीवी से लैस नैनी सेंट्रल जेल में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उधर, अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से भी पुलिस प्रयागराज लेकर पहुंच गई है. अतीक के भाई अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग करने का आरोप है.

माफिया अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना

गुजरात की साबरमती जेल से निकला माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए बुधवार की सुबह झांसी पहुंचा था. एमपी बॉर्डर पर बने रक्सा थाने से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए नेशनल हाईवे से अतीत का काफिला झांसी पुलिस लाइन पहुंचा. यहां लगभग 45 मिनट रुकने के बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया.

पिछली बार इस काफिले के साथ- साथ अतीक अहमद की बहन, भांजियां और हाईकोर्ट के वकील भी चल रहे थे. लेकिन, इस बार काफिले के साथ पुलिस के अलावा कोई भी अन्य गाड़ी नहीं देखी गई. बता दें कि मंगलवार रात राजस्थान के चितौड़गढ़ के पास अतीक को जिस वैन में लाया जा रहा है, वह खराब हो गई थी. उसको वहीं ठीक करवाकर काफिला काफी देर बाद चित्तौड़ से रवाना हुआ था.

अचानक वैन में खराबी आने की सूचना लोगों को जैसे ही मिली तो लोगों ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए थे. लोग गाड़ी खराब होने की घटना को विकास दुबे की घटना से भी जोड़ते हुए चर्चा करने लगे थे. प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेश किया जाएगा. 16 दिन पहले भी राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क के रास्ते ले जाया गया था. इस मामले में अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान में रुका, माफिया डॉन अतीक अहमद के चेहरे पर साफ दिखा खौफ

Last Updated : Apr 12, 2023, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.