ETV Bharat / bharat

गुजरात में दो कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभागों से हटाया गया - Gujarat Cabinet reshuffle

गुजरात सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें दो कैबिनेट मंत्रियों के मंत्रालय छीन लिए गए हैं. पूर्णेश मोदी और राजेंद्र त्रिवेदी से मंत्रालय छीन लिया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले इन कदमों को कई नजरियों से देखा जा रहा है.

Gujarat government snatched the ministries of two of his cabinet ministersEtv Bharat
गुजरात में दो कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभागों से हटाया गयाEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 9:09 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री संभालेंगे.

उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग तथा वन और पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क और इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है जबकि मोदी परिवहन, नागर विमानन, पर्यटन और तीर्थाटन मंत्री बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी से तंग युवक ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंक दिया

विधानसभा चुनाव से पहले इन कदमों को कई नजरियों से देखा जा रहा है. राजनीतिक लॉबी में चर्चा में इन दोनों मंत्रियों को भूपेंद्र पटेल की सरकार में वरिष्ठ मंत्री माना जाता था. आपको बता दें कि गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सभी विभागों को बर्खास्त कर दिया गया था, उसके बाद भूपेंद्र सरकार में जीतू वघानी, राजेंद्र त्रिवेदी, पूर्णेश मोदी, ऋषिकेश पटेल और राघवजी पटेल ने मिलकर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

हालांकि उनसे यह पोर्टफोलियो क्यों छीना गया, इसका कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले उन नेताओं के कई विवादित बयान भी सुर्खियों में हैं. इन संभावनाओं पर फिलहाल राजनीतिक लॉबी में बहस चल रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात की सियासत में फिर से गर्मी आ गई है.

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री संभालेंगे.

उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग तथा वन और पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क और इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है जबकि मोदी परिवहन, नागर विमानन, पर्यटन और तीर्थाटन मंत्री बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी से तंग युवक ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंक दिया

विधानसभा चुनाव से पहले इन कदमों को कई नजरियों से देखा जा रहा है. राजनीतिक लॉबी में चर्चा में इन दोनों मंत्रियों को भूपेंद्र पटेल की सरकार में वरिष्ठ मंत्री माना जाता था. आपको बता दें कि गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सभी विभागों को बर्खास्त कर दिया गया था, उसके बाद भूपेंद्र सरकार में जीतू वघानी, राजेंद्र त्रिवेदी, पूर्णेश मोदी, ऋषिकेश पटेल और राघवजी पटेल ने मिलकर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

हालांकि उनसे यह पोर्टफोलियो क्यों छीना गया, इसका कोई कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले उन नेताओं के कई विवादित बयान भी सुर्खियों में हैं. इन संभावनाओं पर फिलहाल राजनीतिक लॉबी में बहस चल रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात की सियासत में फिर से गर्मी आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.