ETV Bharat / bharat

Gujarat Family Shot In US: गुजरात के परिवार को यूएस में मारी गोली, पति की मौत, पत्नी और बेटी घायल - गुजरात की खबरें

गुजरात के पिनल पटेल की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बारे में वडोदरा स्वामीनारायण मंदिर द्वारा पिनल पटेल की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया. इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि पिनल पटेल का अंतिम संस्कार गुरु घनश्याम प्रकाशदास स्वामी मेक्कन में करेंगे.

Gujarat's Pinal Patel murdered
गुजरात के पिनल पटेल की हत्या
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:19 PM IST

वडोदरा: अमेरिका के अेटलान्टा शहर में रहने वाले ओर गुजरात के आणंद के मुल निवासी पिनल पटेल की अश्वेतों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी सामने आई है कि इस घटना में उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. पिनल पटेल और उनका परिवार स्वामीनारायण संप्रदाय के साथ जुड़े थे. वडोदरा के दर्शन स्वामी ने कहा है कि घनश्याम प्रकाश दास स्वामी इस संबंध में पिनल पटेल का अंतिम संस्कार करेंगे.

Pooja for soul's peace after Gujarat man's murder
गुजरात के व्यक्ति की हत्या के बाद आत्मा की शांति के लिए पूजा

इस घटना के बाद वडोदरा में पिनल पटेल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. आणंद के पास करमसद के रहने वाले और अमेरिका के अेटलान्टा शहर में 2003 से रह रहे 52 वर्षीय पिनल पटेल दुकान चलाकर अपना परिवार पाल रहे थे. बीते शुक्रवार को वो और उनकी 50 वर्षीय पत्नी रूपल और 17 वर्षीय बेटी भक्ति के साथ बाहर गए थे. जब वह अपने घर लौटे तो उनके घर में चोर घुस चुके थे.

चोरों के घर में होने की जानकारी के बाद पिनल पटेल ने उनका विरोध किया. लेकिन हथियारबंद लुटेरों ने पिनल पटेल और उनकी पत्नी व बेटी पर फायरिंग कर दी. जिसमें पिनल पटेल की मौत हो गई, जबकि रूपलबेन और भक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाघोडिया-डभोई रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर लोया धाम वडोदरा के दर्शन स्वामी ने कहा कि, पिनल पटेल और उनका परिवार सालों से स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़ा सत्संगी परिवार रहा है.

Pooja for soul's peace after Gujarat man's murder
गुजरात के व्यक्ति की हत्या के बाद आत्मा की शांति के लिए पूजा

उन्होंने कहा, 'अश्वेतों की फायरिंग में पिनल पटेल को पैर से कमर तक करीब दस गोलियां लगी थी. उनकी बेटी और पत्नी को भी गोलियां लगी हैं. बेटी भक्ति ने हिम्मत की और घायल होते हुए भी अपना स्वेटर उतारकर उसके पिता को जहां पर गोलियां लगी थी, वहां बांध दिया. लेकिन दुर्भाग्य से पीनल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बारे में बेटी भक्ति ने अपने मामा संजीव कुमार को फोन कर जानकारी दी. वर्तमान में रूपलबेन और भक्ति की सफल सर्जरी हुई है और दोनों कि तबियत अच्छी हैं.'

पढ़ें: Pakistan Girl Detained: यूपी के लड़के से पाकिस्तानी लड़की को हुआ प्यार, गैरकानूनी तरीके से आई भारत, पुलिस ने पकड़ा

स्वामी ने कहा, 'संजीव कुमार भी सत्संगी हैं और उनका बेटा पिछले तीन साल से त्यागाश्रम में तिलक भगत के रूप में संगठन से जुड़ा हुआ है. घनश्याम प्रकाश दास स्वामी वर्तमान में अमेरिका में सत्संग विचार कर रहे हैं, तो संजीव कुमार ने गुरु घनश्याम प्रकाश दास स्वामी को फोन पर इस बात की जानकारी दी. इसलिए गुरुजी उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए पूरी रात जागते रहे. साथ ही पिनल पटेल का अंतिम संस्कार मेक्कन में गुरु घनश्याम प्रकाश दास स्वामी करेंगे.

वडोदरा: अमेरिका के अेटलान्टा शहर में रहने वाले ओर गुजरात के आणंद के मुल निवासी पिनल पटेल की अश्वेतों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी सामने आई है कि इस घटना में उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. पिनल पटेल और उनका परिवार स्वामीनारायण संप्रदाय के साथ जुड़े थे. वडोदरा के दर्शन स्वामी ने कहा है कि घनश्याम प्रकाश दास स्वामी इस संबंध में पिनल पटेल का अंतिम संस्कार करेंगे.

Pooja for soul's peace after Gujarat man's murder
गुजरात के व्यक्ति की हत्या के बाद आत्मा की शांति के लिए पूजा

इस घटना के बाद वडोदरा में पिनल पटेल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. आणंद के पास करमसद के रहने वाले और अमेरिका के अेटलान्टा शहर में 2003 से रह रहे 52 वर्षीय पिनल पटेल दुकान चलाकर अपना परिवार पाल रहे थे. बीते शुक्रवार को वो और उनकी 50 वर्षीय पत्नी रूपल और 17 वर्षीय बेटी भक्ति के साथ बाहर गए थे. जब वह अपने घर लौटे तो उनके घर में चोर घुस चुके थे.

चोरों के घर में होने की जानकारी के बाद पिनल पटेल ने उनका विरोध किया. लेकिन हथियारबंद लुटेरों ने पिनल पटेल और उनकी पत्नी व बेटी पर फायरिंग कर दी. जिसमें पिनल पटेल की मौत हो गई, जबकि रूपलबेन और भक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाघोडिया-डभोई रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर लोया धाम वडोदरा के दर्शन स्वामी ने कहा कि, पिनल पटेल और उनका परिवार सालों से स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़ा सत्संगी परिवार रहा है.

Pooja for soul's peace after Gujarat man's murder
गुजरात के व्यक्ति की हत्या के बाद आत्मा की शांति के लिए पूजा

उन्होंने कहा, 'अश्वेतों की फायरिंग में पिनल पटेल को पैर से कमर तक करीब दस गोलियां लगी थी. उनकी बेटी और पत्नी को भी गोलियां लगी हैं. बेटी भक्ति ने हिम्मत की और घायल होते हुए भी अपना स्वेटर उतारकर उसके पिता को जहां पर गोलियां लगी थी, वहां बांध दिया. लेकिन दुर्भाग्य से पीनल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बारे में बेटी भक्ति ने अपने मामा संजीव कुमार को फोन कर जानकारी दी. वर्तमान में रूपलबेन और भक्ति की सफल सर्जरी हुई है और दोनों कि तबियत अच्छी हैं.'

पढ़ें: Pakistan Girl Detained: यूपी के लड़के से पाकिस्तानी लड़की को हुआ प्यार, गैरकानूनी तरीके से आई भारत, पुलिस ने पकड़ा

स्वामी ने कहा, 'संजीव कुमार भी सत्संगी हैं और उनका बेटा पिछले तीन साल से त्यागाश्रम में तिलक भगत के रूप में संगठन से जुड़ा हुआ है. घनश्याम प्रकाश दास स्वामी वर्तमान में अमेरिका में सत्संग विचार कर रहे हैं, तो संजीव कुमार ने गुरु घनश्याम प्रकाश दास स्वामी को फोन पर इस बात की जानकारी दी. इसलिए गुरुजी उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए पूरी रात जागते रहे. साथ ही पिनल पटेल का अंतिम संस्कार मेक्कन में गुरु घनश्याम प्रकाश दास स्वामी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.