ETV Bharat / bharat

यूपी: मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित - आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

शुक्रवार देर रात वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलट गए हैं. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पहुंचे हैं.

मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे
मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 12:05 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा की वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलट गए. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पहुंचे. बता दें, मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. मालगड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरी लदी हुई हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल मौके पर जेसीबी और रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 11:35 बजे मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी वृंदावन क्षेत्र के रेलवे पॉइंट 1405 के पास यह हादसा हुआ. हादसे में मालगाड़ी के 16 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस दौरान रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं. डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बंद पड़ा है. इसके चलते कई गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया गया है.

मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे

रेल हादसा में मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते और अप एंड डाउन लाइन दोनों ही बाधित हैं. इसके चलते आगरा की ओर से आने वाली गाड़ियां भरतपुर अलवर होकर निकाली जा रही हैं और दिल्ली की तरफ रूट डायवर्जन किया गया है. फिलहाल जेसीबी के जरिए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आने से सिपाही की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं. हादसे के दौरान ट्रेन के 16 डिब्बे व सीमेंट की बोरियां रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गई हैं. हालांकि मौके पर मैाजूद रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी में ओवरलोडिंग के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल रेलवे ट्रैक को बहाल करने में करीब 24 घंटे का वक्त लग सकता है.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा की वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलट गए. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पहुंचे. बता दें, मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. मालगड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरी लदी हुई हैं. मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल मौके पर जेसीबी और रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 11:35 बजे मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी वृंदावन क्षेत्र के रेलवे पॉइंट 1405 के पास यह हादसा हुआ. हादसे में मालगाड़ी के 16 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस दौरान रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं. डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बंद पड़ा है. इसके चलते कई गाड़ियों का रूट डायवर्जन किया गया है.

मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे

रेल हादसा में मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते और अप एंड डाउन लाइन दोनों ही बाधित हैं. इसके चलते आगरा की ओर से आने वाली गाड़ियां भरतपुर अलवर होकर निकाली जा रही हैं और दिल्ली की तरफ रूट डायवर्जन किया गया है. फिलहाल जेसीबी के जरिए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आने से सिपाही की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं. हादसे के दौरान ट्रेन के 16 डिब्बे व सीमेंट की बोरियां रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गई हैं. हालांकि मौके पर मैाजूद रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी में ओवरलोडिंग के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल रेलवे ट्रैक को बहाल करने में करीब 24 घंटे का वक्त लग सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.